सीएम आज गोरखपुर में जांचेंगे NCC एकेडमी निर्माण की प्रगति, पूर्वांचल के युवाओं को मिलेगा सैन्य प्रशिक्षण का अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर में निर्माणाधीन एनसीसी एकेडमी का निरीक्षण करेंगे। वे तालकंदला में निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे। ...और पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र के तालकंदला में निर्माणाधीन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एकेडमी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर करीब तीन बजे गोरखपुर पहुंचकर सीधे तालकंदला जाएंगे और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगे।
निरीक्षण के बाद वह टीपी नगर स्थित रैन बसेरा परिसर में असहाय और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित करेंगे। इसके बाद पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक निर्माणाधीन विरासत गलियारे का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा करेंगे।
अगले दिन सोमवार को मुख्यमंत्री, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री, गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले और चंपा देवी पार्क में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की भी तैयारी जांच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Update: धूप पर बादलों का पहरा, गलन भरी ठंड ने शहर को घेरा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी राजकरन नय्यर ने शनिवार को मुख्यमंत्री के भी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा और सुगम यातायात को लेकर डीएम-एसएसपी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए।
47.88 करोड़ रुपये की लागत से बन रही एनसीसी एकेडमी का निर्माण जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज यूनिट-42 करा रही है। यहां प्रशासनिक भवन, छात्रावास, शूटिंग रेंज, खेल मैदान समेत आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिससे पूर्वांचल के युवाओं को सेना में जाने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।