Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी ने कन्या पूजन कर मातृ शक्ति की आराधना की, कन्याओं के पखारे पांव; देखें तस्वीरें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया। उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे उनका विधि विधान से पूजन किया चुनरी ओढाई आरती उतारी श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया। श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 06 Apr 2025 02:25 PM (IST)
    Hero Image
    गोरखनाथ मंदिर में कन्याओं का पांव पखारते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चैत्र (वासंतिक) नवरात्र की नवमी तिथि पर रविवार को गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार कन्या पूजन किया। नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में योगी ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका विधि विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्याओं का पांव पखार कर टीका लागते सीएम योगी। जागरण


    चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि के अनुष्ठान में योगी ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। दुर्वा से उनका अभिषेक किया, माला पहनाई। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया।

    कन्याओं का पांव पखारते सीएम योगी। जागरण


    उन्होंने अन्न क्षेत्र में सभी कुंवारी कन्याओं व बटुकों की श्रद्धाभाव से आरती भी उतारी। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: सीएम योगी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, बोले-किसानों के हित में उठाए जाएं ठोस कदम

    गोरखनाथ मंदिर के भोजनालय में कन्या पूजन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण


    इस दौरान मुख्यमंत्री यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी: गोवा, पुणे, अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करेगा शंख एयर, लखनऊ में बनेगा हेड ऑफिस

    कन्या पूजन करते सीएम योगी। जागरण


    पूजन के दौरान काशी से पधारे जगद्गुरु स्वामी संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ सहित कई संत व मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

    कन्या पूजन से पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।