Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: सीएम योगी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, बोले-किसानों के हित में उठाए जाएं ठोस कदम

    CM Yogi News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रबी सीजन में तैयार फसलों को आग से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है। फसल में आग लगने की किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 05 Apr 2025 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा गोरक्षनाथ के सामने शीश नवाते हुए। जागरण

    जागरण संवादाता, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि रबी सीजन में तैयार फसल को अगलगी की घटनाओं से बचाने के लिए युद्ध स्तरीय प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए अन्नदाता किसानों का हित सर्वोपरि है। फसल में अगलगी की किसी घटना का पता लगते ही, आग पर काबू पाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं। पूर्व से कार्यरत फायर स्टेशनों के साथ ही क्षेत्र विशेष के अनुसार सीजनल फायर स्टेशन भी चौबीसों घंटे क्रियाशील रखे जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दोपहर में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी ने जिले में फसलों को आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी ली और कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें शासन द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुरूप क्षतिपूर्ति तत्परता से उपलब्ध कराई जाए।

    उन्होंने कहा कि किसान दिनरात परिश्रम करके फसल उपजाते हैं। उनके फसलों की सुरक्षा में हरसंभव मदद होनी चाहिए और यह सरकार की प्राथमिकता भी है। उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल तैयार होते ही गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। आग से फसलों के बचाव के लिए किसानों को जागरूक करने के साथ आग लगने पर उससे होने वाली हानि को रोकने के लिए त्वरित इंतजाम होने चाहिए।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी: गोवा, पुणे, अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करेगा शंख एयर, लखनऊ में बनेगा हेड ऑफिस

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जिले में की गई तैयारी की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आकस्मिक स्थिति में तत्काल फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच सकें।

    इस पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने उन्हें बताया कि जनपद में मुख्यालय गोलघर के अलावा गीडा, बांसगांव, गोला और चौरीचौरा में अस्थाई अग्निशमन केंद्र संचालित है। यहां सभी आवश्यक उपकरणों के इंतजाम है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण


    इसके अलावा कैंपियरगंज, खजनी, उरुवा, बड़हलगंज और गुलरिया में सीजनल फायर स्टेशन संचालित किए जा रहे हैं। इन सीजनल फायर स्टेशनों पर वाटर टेंडर, वॉटर मिस्ट और सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था है। इस पर संतोष व्यक्त करने के साथ मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की तैयार फसल की खरीद हेतु सभी व्यवस्थाओं की भी निगरानी करते रहें।

    बैठक में मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी मंदिरों में साफ सफाई और प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रामनवमी की तिथि वासंतिक नवरात्रि की अंतिम तिथि होती है।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बनेगा भव्य गोरखा संग्रहालय, अयोध्या और वाराणसी के संग्रहालयों से मिलेगी प्रेरणा

    इस दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षाकृत अधिक होती है, इसलिए ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुये मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो।

    बैठक में सीएम योगी ने जिले में जारी विकास परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति की जानकारी भी अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भव्य लोकार्पण होना है। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी जाए। साथ ही सभी विकास परियोजनाओं को निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराया जाना भी सुनिश्चित कराया जाए।