Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'खुलेआम घूम रहे बेटी के हत्यारे, गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस', पीड़ित ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार

    CM Yogi Adityanath Janata Darshan जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनीं। बेटी की हत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाने वाले पिता से लेकर आर्थिक मदद मांगने वाली महिला तक हर किसी की समस्या को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। जमीन कब्जाने की शिकायतों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

    By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 05 Dec 2024 07:41 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आये हुए लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ, गोरखनाथ मंदिर

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर: ससुराल वालों ने पुत्री की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन पति के अलावा पुलिस ने अन्य किसी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं किया। हत्यारे खुलेआम धूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संतकबीर नगर के घनघटा थाने के बंडा बाजार के रहने वाले नईम अहमद ने अपनी यह व्यथा बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनाई तो मुख्यमंत्री ने उसे गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को शिकायत के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।

    योगी ने अधिकारियों से कहा कि पारिवारिक विवाद के मामले को पूरी संवेदनशीलता के साथ लें और दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। ऐसा समय से न होने के चलते ही हत्या या आत्महत्या जैसा अपराध हमारे सामने आता है।

    इसे भी पढ़ें-पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ चुनाव को लेकर हुआ मतदान, गोरखपुर सहित तीनों मंडल के 67 बूथों पर पहले दिन पड़े 22447 वोट

    उन्होंने नईम अहमद की पुत्री के निधन पर शोक जताया और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में लोगों की समस्याओं के सुनने के दौरान मुख्यमंत्री जब बरगदवां की रहने वाली इंद्रावती के पास पहुंचे। इंद्रावती ने उन्हें बताया कि बीते दिनों उनके पुत्र अनिल गुप्ता की हत्या कर दी गई। पति पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं। ऐसे में परिवार मेंं आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

    गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आये हुए लोगों की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। सौ, गोरखनाथ मंदिर


    इंद्रावती ने मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता और बहू जूही के लिए नौकरी की मांग की, जिससे परिवार का भरण-पोषण हो सके। मुख्यमंत्री ने उसे भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कुछ लोग जमीन कब्जा करने की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास आए थे। उनकी शिकायत सुन उन्होंने अधिकारियों को जमीन कब्जा करने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

    इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटे, पढ़िए पूरे घटनाक्रम की 10 बड़ी बातें

    बुधवार के जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने ऐसे करीब 150 लोगों की बारी-बारी से समस्या सुनी और संतुष्टिपरक समाधान का आश्वासन दिया। आत्मीय संवाद में उन्होंने सभी से कहा- घबराने की जरूरत नहीं, हर शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाएगी। हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    सरकार सबकी समस्या दूर करने को संकल्पित है। हमेशा की तरह इस बार भी जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिया कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो उस मामले की जांच कर जवाबदेही तय की जाए।