पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ चुनाव को लेकर हुआ मतदान, गोरखपुर सहित तीनों मंडल के 67 बूथों पर पहले दिन पड़े 22447 वोट
Northeast Railway Employees Union Elections पूर्वोत्तर रेलवे में कर्मचारी संगठन की मान्यता के लिए तीन दिवसीय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन गोरखपुर लखनऊ वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में 22447 वोट पड़े। गोरखपुर में 4000 से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दूसरे दिन गुरुवार को भी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में कर्मचारी संगठन की मान्यता के लिए तीन दिवसीय चुनाव की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। पहले दिन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में 22447 वोट पड़े। गोरखपुर में 4000 की संख्या बताई जा रही है।
11 साल बाद हो रहे इस चुनाव में पहले दिन ही लगभग 50 प्रतिशत उत्साहित मतदाताओं (रेलकर्मियों) ने अपने मत का प्रयोग कर लिया। दूसरे दिन गुरुवार को भी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। तीसरे दिन शुक्रवार को रनिंग स्टाफ (लोको पायलट और गार्ड आदि) के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
चुनाव मैदान में एनई रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, एनई रेलवे मजदूर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक यूनियन और स्वतंत्र रेलवे बहुजन आमने-सामने हैं। मुख्यालय गोरखपुर सहित लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल में 67 बूथों पर मतदान हो रहा है। रेलवे प्रशासन ने 45104 मतदाताओं की सूची जारी की है।
इसे भी पढ़ें-यूपी कॉलेज के छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार
मुख्यालय गोरखपुर में 14 बूथों पर मतदान हो रहा है। कार्मिक, वाणिज्य, लेखा, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, स्वास्थ्य, कारखाना, स्टेशन और प्रशासनिक विभागों के रेलकर्मियों ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया। मतदान के बाद उत्साहित महिला और पुरुष मतदान के बाद सेल्फी लेते दिखे। चुनाव के दौरान रेलवे परिसर में उत्सव का माहौल रहा।
पूर्वोत्तर रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए आयोजित मतदान के दौरान कतार में खड़ी रेलकर्मी। जागरण
बूथों के सामने कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी स्टाल लगाकर मतदाताओं को आकर्षित करने में जुटे रहे। वे मतदाताओं को पर्ची देने के साथ अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते रहे। स्टालों पर देर शाम तक भीड़ जमी रही। स्टेशनों, कारखानों, दफ्तरों और कालोनियों में हलचल रही।
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटे, पढ़िए पूरे घटनाक्रम की 10 बड़ी बातें
हर जगह सिर्फ चुनाव की चर्चा रही। दीवारों पर रंग-बिरंगे बैनर और पोस्टर लोगों को बरबस अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने चुनाव में मनमानी का आरोप लगाया है।
उनका कहना है कि कई बूथ पर धीमी गति से मतदान कराया गया, जिसकी वजह से लाइन में खड़े वोटर निराश होकर वापस लौट गए। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के महामंत्री बजरंगी दूबे ने बताया कि देर शाम तक वोटो की गिनती होती रही। कर्मचारी संगठनों को मतों के बारे में समुचित जानकारी नहीं दी गई। इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।