Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने गोरखपुर में खाद कारखाने का किया भूमिपूजन

    By Amal ChowdhuryEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 11:53 AM (IST)

    सीएम के हाथों नगर पंचायत पिपराइच के 498 और बांसगांव नगर पंचायत के 748 समेत 1246 लाभार्थियों को शहरी प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएम योगी ने गोरखपुर में खाद कारखाने का किया भूमिपूजन

    गोरखपुर (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में खाद कारखाना की भूमि समतलीकरण का सोमवार को भूमि पूजन किया। उनके साथ एचयूआरएल के महाप्रबंधक सुहास दत्ता ने भी पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा सीएम के हाथों नगर पंचायत पिपराइच के 498 और बांसगांव नगर पंचायत के 748 समेत 1246 लाभार्थियों को शहरी प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। बांसगांव के लाभार्थियों को रोडवेज की बस से लाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पीपीगंज संवाददाता के अनुसार इस योजना के 130 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र सोनौरा बजुर्ग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों के कसे पेच

    इसके अलावा चिलुआ नदी के दूसरे छोर स्थित गांव बैजनाथपुर को जोड़ने वाले कोल्हुआ घाट पर पुल का निर्माण होना है। इसका शिलान्यास 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना है।

    यह भी पढ़ें: दीपावली पर गोरखपुर मंडल को सीएम योगी से मिलेगी अरबों की सौगात