दीपावली पर गोरखपुर मंडल को सीएम योगी से मिलेगी अरबों की सौगात
दीपावली पर योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा विकास के क्षेत्र में अहम होगा। दीपपर्व पर गोरखपुर मंडल को 6.43 अरब की 69 परियोजनाओं की सौगात देंगे। ...और पढ़ें

गोरखपुर (जेएनएन)। दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा विकास के क्षेत्र में अहम होगा। दीप पर्व पर वह गोरखपुर मंडल को 6.43 अरब की 69 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें गोरखपुर जिले की 6.22 अरब की परियोजनाएं हैं जिनमें सोमवार व मंगलवार को 66 परियोजनाओं का शिलान्यास होना है। कुशीनगर जिले में विकास की 21 करोड़ की परियोजनाएं हैं। मुख्यमंत्री गोरखपुर में जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे उनमें खाद कारखाना की भूमि के समतलीकरण कार्य के साथ चीनी मिल, पुल, पंपिंग स्टेशन शामिल है। इसके अलावा वह विकास भवन में ग्रिड कनेक्टेड रूफटाप सोलर पावर प्लांट और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली, चरगांवा का लोकार्पण करेंगे। तरकुलानी के पास पंपिंग स्टेशन बनने से उन कई हजार किसानों को राहत मिलेगी जिनकी फसलें जल जमाव के कारण डूब जाती थीं। साथ ही राप्ती नदी पर चंदा घाट पुल निर्माण से देवरिया की दूरी कम हो जाएगी। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। इसके अलावा कई अन्य संपर्क मार्गों का भी शिलान्यास-लोकार्पण होना है।
तस्वीरों में देखें-टीईटी परीक्षा के दौरान हंगामा और मुस्तैदी
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
परियोजना लागत (करोड़ में)
- गोरखपुर में खाद कारखाना भूमि समतलीकरण 32.56 करोड़
- पिपराइच चीनी मिल 36.50
- राप्ती नदी पर चंदा घाट पुल 35.26
- तरकुलानी रेगुलेटर के पास पंपिंग स्टेशन 40.60
- कैंपियरगंज के गोपालगंज उर्फ हरनामपुर में राजकीय बालिका इंटर कालेज 4.60
- सोनौरा में राजकीय इंटर कालेज 4.81
- नौसड़ से कालेसर तक पथ प्रकाश व्यवस्था 3.36
- नकहा से स्पोट्र्स कालेज तक सड़क के दोनों तरफ आरसीसी नाले का निर्माण 4.22
यह भी पढ़ें:राजबब्बर की बनाई व्यवस्था तय करेगी कांग्रेस के निकाय चुनाव प्रत्याशी
इनका होगा लोकार्पण
- विकास भवन में ग्रिड कनेक्टेड रूफटाप सोलर पावर प्लांट 43.88
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरौली 4.98
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरगांवा लगभग पांच करोड़
कुशीनगर में परियोजनाओं का शिलान्यास
लाइट एंड साउंड शो, पर्यटन वेबसाइट, पर्यटक पुलिस, गाइड प्रशिक्षण, पर्यटन किट वितरण, हिरण्यवती नदी का सौंदर्यीकरण, फुटपाथ का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, पर्यटक सूचना केंद्र, शुद्ध पेयजल व प्रसाधन, मल्टीप्लेक्स पार्किंग कुल लागत 21 करोड़।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।