UP: गोरखपुर में खून की दलाली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक यूनिट के बदले वसूलते थे सात हजार; दो गिरफ्तार
गोरखपुर मेडिकल कालेज में सक्रिय यह गिरोह एक यूनिट के बदले छह से सात हजार रुपये वसूलता है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। जिसमें एक मजदूर को खून के बदले सात हजार देने का दलालों ने वादा किया लेकिन आरोपितों ने पीड़ित मजदूर को 11 सौ ही दिए। मजदूर की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। खून की दलाली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज (BRD Medical College) के अंदर- बाहर सक्रिय यह गिरोह एक यूनिट खून के बदले छह से सात हजार रुपये वसूलता था। खून देने के बावजूद रुपये न मिलने से नाराज मजदूर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरोह से जुड़े दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
महराजगंज के पनियरा, कमता बुजुर्ग का गोरख चौहान रविवार शाम मेडिकल कालेज पुलिस चौकी पर पहुंचा। बताया कि शनिवार सुबह वह गोरखनाथ मंडी में खड़ा था। इसी बीच वसील खान नाम का युवक आया और एक यूनिट खून के बदले छह-सात हजार रुपये देने की बात कही।
इसे भी पढ़ें, गोरखपुर में चल रहे कई फर्जी अस्पताल, बोर्ड पर लिखे हैं बड़े डॉक्टरों के नाम; अंदर बिना डिग्री वाले करते इलाज
मजबूरी में खून देने को तैयार हुआ था मजदूर
तीन दिन से काम न मिलने के चलते वह तैयार हो गया। वसील उसे लेकर मोगलहा पहुंचा। वहां से फरेंदा के कम्हरिया खुर्द का केशरदेव उसे मेडिकल कालेज ले गया। वहां ब्लड बैंक कर्मचारी ने खून निकालकर पिपराइच, रुदलापुर के रहने वाले रोगी के तीमारदार को दे दिया। केशरदेव ने तीमारदार से छह हजार रुपये लिए, लेकिन उसे 1100 थमाकर जाने लगा। उसने विरोध किया तो मारपीट कर खदेड़ दिया।
इसे भी पढ़ें, Madhumita Shukla Murder Case: अमरमणि व उनकी पत्नी ने जेल में नहीं किया काम, पारिश्रमिक है शून्य
क्या कहते हैं डॉक्टर
बीआरडी मेडिकल कालेज के नेहरू अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. राजेश कुमार राय ने कहा कि खून की दलाली करने वाले जाफरा बाजार के वसील खान व केशरदेव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है। -मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ इस तरह का कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।