गोरखपुर में चल रहे कई फर्जी अस्पताल, बोर्ड पर लिखे हैं बड़े डॉक्टरों के नाम; अंदर बिना डिग्री वाले करते इलाज
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज में कई फर्जी अस्पताल चल रहे हैं। यहां 22 अगस्त को मां दुर्गा हास्पिटल में फर्जी डाक्टर व संचालक की लापरवाही से एक महिला व बच्चे की जान चली गई। मामले में आरोपित डॉक्टर अभी भी फरार है। इधर फर्जी अस्पतालों को किसी का कोई भय नहीं। बाहर टंगे बोर्ड पर बड़े डाक्टरों का नाम लिखा है हकीकत ये है कि फर्जी डाक्टर इलाज कर रहे।

महावनखोर (गोरखपुर), जागरण संवाददाता। कैंपियरगंज क्षेत्र के कई अस्पतालों के बाहर लगे बोर्ड पर बड़े-बड़े डाक्टरों के नाम लिखे हैं, जबकि अंदर बिना डिग्री वाले फर्जी डाक्टर उपचार करते हैं। इसमें से अधिकतर चौमुखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाले मार्ग पर ही संचालित हैं। इसके अलावा तीन जगहों पर अल्ट्रासाउंड की भी जांच होती है, लेकिन बाहर कोई बोर्ड नहीं लगा है। इसकी जानकारी सीएचसी के अधिकारियों को है, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग मौन है।
ये है मामला
नगर पंचायत चौमुखा सीएचसी के हास्पिटल मार्ग पर स्थित सिर्फ मां दुर्गा हास्पिटल ही फर्जी नहीं है। इस मार्ग पर और भी अस्पताल फर्जी तरीके से चल रहे हैं। बताया जा रहा कि पांच अस्पतालों के बाहर शहर के बड़े डाक्टरों का नाम लिखा बोर्ड टंगा है, लेकिन इन अस्पतालों में कभी ये डाक्टर नहीं दिखे। दो अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की भी जांच होती है। यहां आने वाली गर्भवती की जांच करने के बाद उन्हें रिपोर्ट भी दी जाती है। बताया जा रहा कि इन अस्पतालों के संचालक महीने पर कर्मचारी रखे हैं, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में घूमते रहते हैं।
अपने अस्पताल में मरीजों को भेजने का करते हैं काम
कुछ अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर खड़े होकर रोगियों को अपने-अपने अस्पतालों में भेजने का कार्य करते हैं। वहीं कुछ कर्मचारी सीएचसी के डाक्टरों के कमरों के बाहर खड़े होकर रोगियों के बाहर निकलने का इंतजार करते हैं। जैसे ही रोगी बाहर निकलता है, वह पर्चे को देखते हैं और उन्हें कम पैसे का हवाला देकर अपने अस्पताल ले जाते हैं। इसके बदले अस्पताल व पैथोलाजी संचालक सीएचसी में कमीशन भी पहुंचाते हैं।
अभी तक फरार है फर्जी डाक्टर असलम सिद्दीकी
मां दुर्गा हास्पिटल में 22 अगस्त को महिला व उसके बच्चे की मृत्यु के मामले में अभी भी फर्जी डाक्टर मो. असलम सिद्दीकी फरार हैं। पुलिस ने महिला के पति शैलेश चौरसिया की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस अस्पताल संचालक शैलेन्द्र नाथ सोलंकी, मैनेजर श्यामसुन्दर और नर्स नीतू भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नर्स अनीता गिरि को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी कैंपियरगंज राज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।