UP News: गोरखपुर में 22 एजेंटों के पास विदेश भेजने का रजिस्ट्रेशन, अन्य कबूतरबाज; रहे सर्तक
गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है। सक्रिय टीम ईगल ने रजिस्टर्ड 22 एजेंटों की सूची तैयार की है। इसके अलावा फर्जी तरीके से कार्यालय खोलकर ठगी करने वालों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। साथ ही उनकी हिस्ट्रीशीट खोलेगी और गैंग्सटर एक्ट के तहत गिरोहबंद कर उनकी संपत्ति जब्त करेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रोजगार की तलाश में विदेश जाने वाले युवाओं को ठगने वाले कबूतरबाजों के विरुद्ध पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। सक्रिय 'टीम ईगल' रजिस्टर्ड 22 एजेंटों की सूची तैयार की है। इसके अलावा फर्जी तरीके से कार्यालय खोलकर ठगी करने वालों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अलावा उनकी हिस्ट्रीशीट खोलेगी और गैंग्सटर एक्ट के तहत गिरोहबंद कर उनकी संपती जब्त करेगी।
पूर्वांचल के युवा विदेश में नौकरी पाने के लिए एजेंटों और प्लेसमेंट कंपनियों पर निर्भर रहते हैं। लेकिन कई बार उन्हें फर्जी एजेंटों के जाल में फंसाकर टूरिस्ट वीजा पर विदेश भेज दिया जाता है, जहां वे कई तरह की परेशानियों में फंस जाते हैं। कुछ को बंधक बना लिया जाता है, तो कुछ को साइबर फ्राड जैसे गैरकानूनी धंधों में जबरन धकेल दिया जाता है।
ऐसी घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए डीआइजी के निर्देश पर ईगल सेल को पुनः सक्रिय किया गया। नोडल बने एसपी सिटी के निर्देश पर जिले के रजिस्टर्ड एजेंटों की सूची तैयार की गई। इसके बाद फर्जी सेंटरों की जांच छापेमारी की योजना तैयार की गई है। इसके अलावा यदि किसी को युवा को विदेश भेजने के नाम पर ठगा गया है, तो वह ईगल सेल से संपर्क कर कबूतरबाज के विरुद्ध शिकायत कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर के कुख्यात 'सुल्तान गैंग' पर गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई, पुलिस ने शुरू की अवैध संपत्तियों की जांच
पुलिस विदेश भेजने के बाद ठगी मामले आने के बाद से अलर्ट। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
इनके पास है रजिस्ट्रेशन
रजनीश कुमार मल्ल का कूड़ाघाट में, दिग्विजय सिंह का बलदेव प्लाजा के पीछे, मनीष सिंह का सिंघड़िया मार्ग पर, विनोद कुमार गुप्ता का सिंदुली-बिंदुली में, सरीता सिंह का रामनगर कड़जहां, अजय कुमार का अशोक गैस गोदाम के पास, ओम कुमार का जंगल चौरी में, संतोष सिंह का इंजीनियरिंग कालेज के पास, रूपेश कुमार मिश्रा का कबीरनगर सिंघड़िया, सविता नंद सिंह का महदेवा झारखंडी, शबनम जाहीद अली दिव्यनगर महादेव झारखंडी, जितेन्द्र यादव मेडिकल कालेज मार्ग शाहपुर पूर्वी, सविता देवी का जानकी मंदिर के पास, अमीत कुमार लक्ष्मण यादव का नेवादा शाहपुर, सुमित विक्रम का कौड़ीराम में, धनंजय यादव का बड़हलगंज में, विपुल कुमार मिश्रा का झंगहा में, मंजू सिंह का सरवन नगर कूड़ाघाट, शैलेश त्रिपाठी का मोहरीपुर विस्तार नगर, स्वयंप्रभा पांडेय का राजेन्द्र नगर में, दीपशिखा पांडेय का जंगल सिकरी, सूर्यपाल का सिंघड़िया कूड़ाघाट में कार्यालय है।
टीम ईगल ऐसे कर रही काम
- एसपी सिटी अभिनव त्यागी को इस अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
- ट्रेनी आईपीएस बसंत भी इस टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
- ईगल सेल एलआइयू की मदद से गोपनीय रिपोर्ट तैयार कर रही है और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- पुलिस पिछले पांच वर्षों में सक्रिय कबूतरबाजों का रिकार्ड भी खंगाल रही है।
- जिन एजेंटों ने धोखाधड़ी की है उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही गैंग्सटर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।
टीम ईगल सेल ने जिले के 22 रजिस्टर्ड एजेंटों का सत्यापन कर लिया है। इनके अलावा फर्जी एजेंटों की भी सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। जो लोग रोजगार की तलाश में विदेश जाने के इच्छुक हैं वह केवल रजिस्टर्ड एजेंटों से संपर्क करें। -अभिनव त्यागी, एसपी सिटी।
इसे भी पढ़ें- 'असफलता को कभी आखिरी मंजिल न समझें', गोरखपुर में छात्रा के सुसाइड करने पर Gautam Adani ने सभी को दी नसीहत
ठगी से बचने के लिए करे यह कार्य
- विदेश जाने के लिए केवल सरकार द्वारा अधिकृत एजेंटों से ही संपर्क करें।
- अधिकृत एजेंटों की सूची भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- वेबसाइट: www.emigrate.gov.in किसी भी संदिग्ध एजेंट या कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
- किसी भी एजेंट को पैसे देने से पहले उनका रजिस्ट्रेशन नंबर और लाइसेंस अवश्य जांचें।
- विदेश जाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपको वर्क वीजा ही मिल रहा है, टूरिस्ट वीजा नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।