Bettiah Raj Property: यूपी के इस शहर में बेतिया राज संपत्ति का सत्यापन कार्य ठप, दो दिन ही हो सकी नाप-जोख
गोरखपुर में बेतियाराज की संपत्ति का सत्यापन कार्य ठप हो गया है। बिहार राजस्व परिषद के अधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लेखपालों की व्य ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर में बेतियाराज संपत्ति का सत्यापन कार्य ठप हो गया है। बिहार राजस्व परिषद की ओर से यहां बेतियाराज की संपत्ति की निगरानी के लिए तैनात किए गए राजस्व पदाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने इसकी सूचना भी राजस्व परिषद को दे दी है।
उनका कहना है कि व्यस्तता की वजह से स्थानीय लेखपाल उपलब्ध नहीं हो पा रहे, जिससे सत्यापन और पैमाइश का काम ठप हो गया है। खुद राजस्व पदाधिकारी का कहना है कि करीब डेढ़ महीने के मध्य सिर्फ दो दिन ही सत्यापन का कार्य हो पाया है। ऐसे में उन्होंने बिहार राजस्व परिषद के अधिकारियों से यहां के जिला प्रशासन से संपर्क कर लेखपालों की टीम उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
बिहार सरकार की ओर से बेतिया राज की संपत्ति के अधिग्रहण को लेकर बिहार विधानमंडल में विधेयक पास होने और गजट प्रकाशन के बाद तैयार की जा रही नियमावली को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। बिहार राजस्व परिषद की ओर से तैनात राजस्व पदाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता का कहना है कि एक सप्ताह से दस दिन में नियमावली तैयार हो जाएगी, जिसके बाद बेतिया राज की संपत्ति पर हुए कब्जे को लेकर कार्रवाई की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी। तब तक के लिए उनकी टीम को संपत्ति की निगरानी और सत्यापन करने की जिम्मेदारी मिली थी।
इसे भी पढ़ें-'BJP हमें न तो सीट दे रही और ना ही सिंबल' कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के दिखे बगावती तेवर
लेकिन डेढ़ महीने के बीच सिर्फ बेतियाहाता में बेतिया राज की जमीन पर स्थित जर्जर हो चुके खपरैल बंगला की करीब 1495 वर्ग मीटर कीमती जमीन को ही सुरक्षित करने का काम शुरू हो सका है। बताया कि जर्जर हो चुके खपरैल बंगले की जमीन के चारों ओर चहारदीवारी कराई जा रही है।
(1).jpg)
गत दिनों बेतियाहाता में बेतिया राज की संपत्ति के सत्यापन के दौरान टीम ने पूरी तरह से जर्जर हो चुके खपरैल बंगला को चिन्हित किया था। पैमाइश के दौरान 1495 वर्ग मीटर जमीन मिली थी। टीम ने अब इस भूमि को सुरक्षित करने के साथ ही यहां अपना कार्यालय बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन न कर पाने से दुखी गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफा, बोले-नहीं मिल रहा था मौका
इसके लिए पहले चहारदीवारी का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बेतियाहाता में बेतिया राज की करीब 51 एकड़ जमीन है। ज्यादातर पर सरकारी आवास, सड़क, नाली, स्कूल-कालेज आदि बने हैं जबकि सात से आठ एकड़ पर निजी निर्माण है। बिहार राजस्व परिषद के लिए तैनात की गई टीम की प्राथमिकता पहले खाली जमीन को सुरक्षित करने की है। इसी क्रम में इस जमीन के चारों तरफ चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है।
(1).jpg)
गोरखपुर में बेतिया राज की संपत्तियां (हेक्टेयर में)
- कमिश्नर आवास परिसर- 4.799
- सड़क- 4.649
- आफिस आवास, कालोनी व पेड़-पौधे- 3.501
- मकान- 2.237
- आवास विकास कालोनी- 1.433
- तुलसीदास इंटर कालेज- 1.526
- पक्का मकान- 1.259
- पानी की टंकी व स्कूल- 0.060
- कब्रिस्तान- 0.080
- नाली- 0.016
- खंदक- 0.101
- रास्ता- 0.380

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।