Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agneepath Scheme Protest: कुशीनगर में प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने रोकी पैसेंजर ट्रेन, पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया

    By Pragati ChandEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 02:55 PM (IST)

    Agneepath Scheme Protest In Kushinagar कुशीनगर जिले में सरकार की नई योजना अग्निपथ को लेकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन रोक दी जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने चार आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया।

    Hero Image
    Agneepath Scheme Protest: कुशीनगर में विरोध कर रहे युवाओं को समझाने पहुंची पुलिस। जागरण-

    कुशीनगर, जागरण संवाददाता। Agneepath Scheme Protest: कुशीनगर जिले में सेना में भर्ती को लेकर सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को युवाओं ने जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। तरयासुजान रेलवे स्टेशन के समीप कप्तानगंज थावे रूट पर एक घंटे तक बिहार से गोरखपुर जा रही पैंसेजर ट्रेन को प्रदर्शनकारियों ने रोके रखी। इस दौरान पहुंची पुलिस ने चार युवकों को मौके से हिरासत में ले ली, शेष को समझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया। पटहेरवा के लबनिया में भी सड़क पर उतरे छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और योजना वापस लेने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- पूर्वोत्तर रेलवे ने अग्निपथ योजना के विरोध- प्रदर्शन के कारण निरस्त की 34 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

    विरोध प्रदर्शन को लेकर अलर्ट रही पुलिस: कुशीनगर जिले में सुबह से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। दूसरी ओर इसको लेकर पुलिस- प्रशासन पहले से अलर्ट पर था। इसके चलते विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप नहीं ले सका। तरयासुजान रेलेव स्टेशन के समीप पहले से तैयार छात्रों के समूह ने सुबह सवा दस बजे बिहार से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 05153 को रोक दिया। रेलवे ट्रैक पर भीड़ देख चालकों ने पहले ही ट्रेन रोक दी। एक घंटे तक रुकी ट्रेन के चलते यात्री परेशान दिखे।

    इसे भी पढ़ें- देवरिया में प्रदर्शनकारियों ने जमकर किया बवाल, रेलवे ट्रैक किया जाम- कई ट्रेनें स्टेशनों पर खड़ी

    पुलिस टीम ने समझा-बुझाकर युवाओं को किया शांत: पुलिस टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो इनको समझा- बुझाकर हटाया, लेकिन चार युवक नहीं माने तो उनको हिरासत में लेकर थाने गई। दूसरी ओर पटहेरवा के लबनिया में सड़क पर उतरे छात्रों ने सरकार पर भविष्य बेकार करने व योजना के नाम पर बेरोजगार करने का आरोप लगाते हुए इसके वापसी की मांग की। सरकार विरोधी नारे भी लगाए। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। कानून हाथ में लेने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।