Agneepath Scheme Protest: देवरिया में प्रदर्शनकारियों ने पांच घंटे तक काटा बवाल, रेलवे ट्रैक किया जाम- पुलिसकर्मियों से की धक्कामुक्की
Agneepath Scheme Protest In Deoria देवरिया जिले में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। युवाओं ने करीब पांच घंटे तक बवाल काटा। इस दौरान सदर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रही।

देवरिया, जेएनएन। Agneepath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पांच घंटे तक बवाल किया। सड़क से लेकर सदर रेलवे स्टेशन तक उत्पात मचाया। पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की की। सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। पत्थर फेंके। रोडवेज बस के शीशे तोड़े। एसपी कार्यालय के सामने पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।
पुलिस ने युवाओं को जबरदस्ती सड़क से हटाया: जनपद के विभिन्न हिस्से से बड़ी तादाद में युवा शहर के सुभाष चौक पर एकत्र होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। एसपी संकल्प शर्मा, एसडीएम सौरभ सिंह व सीओ श्रीयश त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवा उग्र हो गए। पुलिस ने युवाओं को सड़क से जबरदस्ती हटाया। इसके बाद युवा नारेबाजी करते हुए सदर रेलवे स्टेशन पर जाकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए।
आंदोलनकारियों एवं पुलिस के बीच हुआ नोंकझोंक: पुलिसकर्मियों ने हटाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक व प्लेटफार्म पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की व नोकझोंक हुई। कुछ युवाओं ने पत्थर भी फेंके। एसपी ने उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद युवाओं की एक टोली रेलवे स्टेशन से बाहर निकल कर सिविल लाइंस रोड पर प्रदर्शन करने लगी।
वाहनों को किया क्षतिग्रस्त: युवाओं ने एक भाजपा नेता के इनोवा से झंडा नोच दिया। एक अन्य भाजपा नेता के वाहन व मालवीय रोड पर रोडवेज बस का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। युवाओं की दूसरी टोली अभी भी रेलवे स्टेशन पर डटी थी। एसडीएम सौरभ सिंह ने उन्हें समझा बुझाकर स्टेशन से बाहर निकाला। दूसरी टोली ने सिविल लाइंस रोड पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची ट्रेन: आंदोलनकारियों के आक्रोश को देखते हुए देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन अभी नहीं पहुंची है। इससे पहले शहर के सुभाष चौक पर युवाओं का हुजूम पहुंचा। सरकार विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक हुई। सुभाष चौक पर सैकड़ों की संख्या में युवा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर पहुंच गए।
युवाओं ने जमकर की नारेबाजी: हाथ में तख्ती लिए युवा सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दिया। इस दौरान सीओ सिटी श्री यश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह ने युवाओं को सड़क से हटाने की कोशिश की तो युवाओं से नोकझोंक हो गई। युवाओं के आक्रोश को देखते हुए सुभाष चौक पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
इसे भी पढ़ें- अग्निपथ योजना के विरोध- प्रदर्शन के कारण रेलवे ने निरस्त की 12 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
विभिन्न स्टेशनों पर घंटों से खड़ी ट्रेनें: देवरिया में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण 5707 आमप्राली एक्सप्रेस बनकटा रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.15 बजे से तो 5708 आम्रपाली एक्सप्रेस गौरीबाजार रेलवे स्टेशन पर 10.50 बजे से खड़ी है। उधर सलेमपुर क्षेत्र के कम्हरिया गांव के सामने सुबह युवाओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस योजना को निरस्त करने की मांग की। उधर देवरिया जिले में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
यहां किया गया विरोध प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी युवा हाथ में तख्ती लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए भरथुआ भटनी मार्ग पर प्रदर्शन कर सड़क जाम करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे वाले तख्ती लेकर विरोध कर रहे थे। युवाओं की मांग है कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को तत्काल निरस्त करें अन्यथा यह आंदोलन और व्यापक होगा। प्रदर्शनकारियों में कम्हरिया गांव के अलावा मुजूरी खुर्द, जमुई,भरौली, साहोपार गांव के बालेश्वर यादव, सोनू यादव, सन्नी यादव, संतोष गुप्ता, बिट्टू यादव, पवन पाल, मुन्ना गोंड़, पंकज यादव, रंजीत, राजा यादव आदि शामिल रहे। उधर, विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही खुखुंदू थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। सड़क जाम करने की कोशिश कर रहे युवाओं को किसी तरह से समझाया।
इसे भी पढ़ें- रेल यात्री घर से निकलने से पहले ऐसे चेक करें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम: अग्निपथ के विरोध को देखते हुए जनपद देवरिया के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस फोर्स का इंतजाम किया गया है। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान लगातार नजर बनाए हुए हैं। बरहज बाजार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अलावा पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। आंदोलनकारियों पर नजर रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।