Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: मुठभेड़ में महिला से लूट के आरोपी को लगी गोली, मचा हड़कंप; साथी फरार

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गया। इसमें एक आरोपी को गोली लगी है। रेलवे स्टेशन के सरदार तिराहे पर महिला से लूट कर फरार चल रहे थे। एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 16 May 2025 07:49 AM (IST)
    Hero Image
    मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश सूरज चौहान। सौ. इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे स्टेशन के सरदार तिराहे पर महिला से लूट करने वाले बदमाशों में से एक को कैंट पुलिस ने गुरुवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। बदमाश की पहचान पिपराइच में रहने वाले सूरज चौहान के रूप में हुई है, जिसे पैर में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरज पिपराइच के जंगल धूसड़ नंबर दो गांव का रहने वाला है। उसका साथी बिल्लू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस को लूटा गया मोबाइल, दस्तावेज और हथियार बरामद हुए हैं।

    एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को महेशरा गांव निवासी सरिता देवी अपने पति धर्मेंद्र के साथ मायके से ससुराल लौट रही थीं। सरदार तिराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर पर्स लूट लिया। पर्स में चांदी की अंगूठी, मोबाइल, 2000 नकद, एटीएम, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे। पीड़िता की तहरीर पर कैंट थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया था।

    इसे भी पढ़ें- UPPCL : बिजली कर्मियों की हड़ताल को विफल करने की तैयारियां शुरू

    पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। जागरण


    गुरुवार की रात करीब एक बजे कैंट पुलिस विंध्यवासिनी पार्क के पीछे लिंक रोड पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश सूरज चौहान को बाएं पैर में गोली लगी। उसका साथी बिल्लू उर्फ राम सुधारे निषाद भाग निकला।

    पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस, सरिता देवी का मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। एसपी सिटी ने बताया कि सूरज पर कुल 33 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।

    इसे भी पढ़ें- अब बिना बैग स्कूल नहीं जाएंगे यूपी में बच्चे, सरकार ने जारी किए 280 करोड़ रुपये