अब बिना बैग स्कूल नहीं जाएंगे यूपी में बच्चे, सरकार ने जारी किए 280 करोड़ रुपये
बच्चों को यूनिफार्म जूते-मोजे स्टेशनरी और बैग के लिए हर साल कुल 1200 रुपये मिलते हैं। इसमें स्कूल बैग के लिए बजट जारी किया गया है। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में एक करोड़ 93 लाख बच्चे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल 2025 को 350 करोड़ रुपये की मांग की थी

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश में कक्षा आठ तक सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे अब बैग के साथ ही स्कूल जाएंगे। प्रदेश सरकार ने के कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग के लिए 280 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। गुरुवार को जारी शासनादेश में बेसिक शिक्षा निदेशक को स्पष्ट किया गया है कि यह राशि केवल स्कूल बैग की खरीद के लिए ही उपयोग की जाएगी।
यह धनराशि छात्रों के अभिभावकों के आधार से लिंक बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये भेजी जाएगी। यह बजट वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित किया गया है। शासनादेश के अनुसार, यह राशि परिषदीय, राजकीय, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए दी जाएगी।
बच्चों को यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्टेशनरी और बैग के लिए हर साल कुल 1200 रुपये मिलते हैं। इसमें स्कूल बैग के लिए बजट जारी किया गया है। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में एक करोड़ 93 लाख बच्चे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल 2025 को 350 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसमें से 280 करोड़ रुपये की स्वीकृति राज्यपाल ने जरूरी शर्तों और नियमों के तहत दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।