Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UPPCL : बिजली कर्मियों की हड़ताल को विफल करने की तैयारियां शुरू

    Updated: Fri, 16 May 2025 12:20 AM (IST)

    Uttar Pradesh Power Corporation Limited बिजली कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। इसे हड़ताल मानते हुए अध्यक्ष ने कहा है कि विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात कर्मचारियों को समय रहते चिह्नित कर लिया जाए जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें बिजली केंद्रों पर तैनात किया जा सके।

    Hero Image
    ब्यूरोः बिजली कर्मियों की हड़ताल को विफल करने की तैयारियां शुरू

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊः पावर कारपोरेशन ने बिजली कर्मियों की प्रस्तावित हड़ताल को विफल करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस को पत्र लिख कर बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी बिजली उत्पादन केंद्रों, बिजली परेषण केंद्रों सहित अन्य संबंधित स्थलों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बनाए रखने के लिए आइटीआइ, मैकेनिक, लाइनमैन, प्रशिक्षित कर्मचारियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का इस्तेमाल किया जाएगा।

    बिजली कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति ने 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की घोषणा की है। इसे हड़ताल मानते हुए अध्यक्ष ने कहा है कि विभिन्न सरकारी विभागों में तैनात कर्मचारियों को समय रहते चिह्नित कर लिया जाए, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें बिजली केंद्रों पर तैनात किया जा सके।

    वहीं आइटीआइ, पालीटेक्निक व इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्रों को प्रशिक्षण देकर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में तैनात किया जाएगा। बिजली लाइनों के अनुरक्षण के लिए संविदाकर्मियों व लाइनमैनों को चिह्नित किया जाएगा। इसी प्रकार संवेदनशील बिजली उप केंद्रों पर कर्मचारियों की तैनाती की योजना समय रहते तैयार करने का सुझाव भी अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को दिया है।

    एलटी व एचटी लाइनों के अनुरक्षण का कार्य एजेंसीयों को सौंपे जाने की योजना भी कारपोरेशन ने बनाई है। वहीं अति संवेदनशील स्थलों, अस्पतालों, मेडिकल कालेजों, न्यायालयों व कचेहरी में बिजली की आपूर्ति बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश भी अध्यक्ष ने दिए हैं। साथ ही कहा है कि अति संवेदनशील स्थानों पर जनरेटरों की भी व्यवस्था कर ली जाए। पावर कारपोरेशन ने दिसंबर 2022 व मार्च 2023 में हुई हड़ताल के दौरान अराजकता व बिजली प्रणाली में बाधा पहुुंचाने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करनी शुरू कर दी है।

    अध्यक्ष ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों से यह भी कहा है कि हड़ताल को लेकर कर्मचारी संगठनों के साथ जिला स्तर पर वार्ता कर उन्हें सुधार की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने जिलों में तैनात मुख्य अभियंता (वितरण) व अधीक्षण अभियंता (वितरण) को निर्देशित किया है कि वे हड़ताल को विफल बनाने की तैयारियां कर लें।

    साथ ही पावर कारपोरेशन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा है कि अपने कार्यक्षेत्र के अंतर्गत बिजली आपूर्ति व उपकरणों के रखरखाव के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। बिजली आपूर्ति को बाधित करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी अध्यक्ष ने दिए हैं।