Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी के इस ज‍िले में 4.79 लाख बिजली उपभोक्ताओं ने एक बार भी नहीं किया बिल भुगतान, बढ़ी 965 Cr. की बकायेदारी

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 04:14 PM (IST)

    देवीपाटन मंडल के चार लाख 79 हजार 779 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इन पर 965 करोड़ रुप ...और पढ़ें

    Hero Image
    बकाया का लगभग सात प्रतिशत ही वसूली हो सकी है।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, गोंडा। पावर कारपोरेशन बिजली बिल बकायेदारों से वसूली के लिए तीन चरणों में एक मुश्त समाधान योजना चला रहा है। एक मुश्त समाधान योजना में 24 दिन बीत गए, लेकिन बकाया का लगभग सात प्रतिशत ही वसूली हो सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवीपाटन मंडल के चार लाख 79 हजार 779 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने ने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। इन पर 965 करोड़ रुपये की बकायेदारी है। वहीं मंडल के 11 लाख 55 हजार उपभोक्ताओं पर 1740 करोड़ रुपये की बकायेदारी है। लगभग 2700 करोड़ रुपये की बकायेदारी की वसूली के लिए बिजली विभाग के अभियंता व कर्मचारी ठंड में पसीना बहा रहे हैं, लेकिन उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेने में रुचि नहीं ले रहे हैं।

    विभाग कम वसूली होने पर चार अधिशासी अभियंता व अवर अभियंता को निलंबित कर चुका है। वहीं, छह उपखंड अधिकारी समेत 20 अवर अभियंताओं के खिलाफ चेतावनी पत्र जारी किया जा चुका है। दूसरी ओर बिजली बिल बकायेदारी को लेकर उपभोक्ता भी प्रश्न उठा रहे हैं। माना जा रहा है कि यदि समय से व नियमित उपभोक्ताओं को बिजली बिल उपलब्ध कराई जाती तो बकायेदारी की धनराशि 2700 करोड़ रुपये तक न पहुंचती।

    उपभोक्ताओं की संख्या व बकायेदारी पर एक नजर

    जिला -     उपभोक्ता-  बकाया

    बहराइच-               385914- 513.43 करोड़

    श्रावस्ती व बलरामपुर - 367859- 500 करोड़

    गोंडा-                     401909 - 727.48 करोड़

    ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने कभी नहीं जमा किया बिल

    जिला- उपभोक्ता- बकाया बिजली बिल

    बहराइच- 126201- 231.97 करोड़

    श्रावस्ती व बलरामपुर- 160263- 302.89 करोड़

    गोंडा- 193315- 430 करोड़ रुपये

    वसूली को लेकर चलाया जा रह अभियान

    मुख्‍य अभि‍यंता एमपी स‍िंह ने बताया क‍ि बिजली बिल बकायेदार उपभोक्ताओं से वसूली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बिजली बिल में शामिल ब्याज में उपभोक्ताओं को छूट देने के लिए एक मुश्त समाधान योजना चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता पंजीकरण कराएं। बड़े बकायेदार यदि भुगतान नहीं करते हैं तो उनका कनेक्शन काट कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी के इस शहर में पास हुआ स्मार्ट बिजली मीटर, चेक करने के लिए विभाग ने बनाया था यह प्लान

    यह भी पढ़ें: UPPCL के पूर्व एमडी एपी मिश्रा की 2.85 करोड़ की संपत्ति जब्त, भ्रष्टाचार के आरोपों पर ED की बड़ी कार्रवाई