Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा में दर्दनाक हादसा: कार और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 12:11 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन बच्चे घायल हो गए। मनकापुर-उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के पास कार और पिकअप की टक्कर में कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जागरण

     जागरण संवाददाता, गोंडा। मनकापुर-उतरौला मार्ग स्थित मरौचा गांव के पास कार व पिकअप की टक्कर हो गई, इसमें मांगलिक कार्यक्रम से लौट रहे कार चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। दो बेटियां व एक बेटा घायल हो गए हैं। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि अश्वनी कुमार मिश्र निवासी दतौली थाना रेहरा जनपद बलरामपुर बुधवार को कार से बच्चों के साथ ससुराल काजीदेवर थाना मोतीगंज मांगलिक कार्यक्रम में आए थे। रात में ससुराल से बच्चों के साथ वापस घर जा रहे थे, तभी मनकापुर-उतरौला मार्ग पर मरौचा गांव के पास रेहरा की तरफ से आ रही पिकअप ने सामने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।

    कार चालक रमाकांत वर्मा उर्फ जयसन निवासी-ग्वालियरग्रंट थाना रेहरा जनपद बलरामपुर, सवार अश्वनी मिश्र, उनकी बेटी प्रज्ञा मिश्रा, प्रतिज्ञा मिश्रा व बेटा प्रियांशु घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने अश्वनी मिश्र को मृत घोषित कर दिया।

    इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

    चालक व बच्चों को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सालय में रमाकांत वर्मा उर्फ जयसन की भी मौत हो गई। प्रज्ञा, प्रतिज्ञा व प्रियांशु का उपचार चल रहा है। मृतक अश्वनी मिश्र तीन भाई व चार बहन थे। मृतक भाइयों में सबसे बड़े थे और खेती करके परिवार का भरण पोषण करते थे।

    कोतवाल मनकापुर संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि दुर्घटना में चालक समेत दो की मौत हो गई है। तीन बच्चे घायल हैं।

    इसे भी पढ़ें-Bijli Connection का खत्म होगा इंतजार, कानपुर में आए 30 हजार सिंगल फेस स्मार्ट मीटर

    निकाह का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म

    निकाह का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने व रुपये लेने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाई समेत तीन आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा
किया है। किशोरी ने कहा कि सात वर्ष पहले जब वह नाबालिग थी तब गांव के ही युवक ने निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाया।

    कमाने के लिए सऊदी अरब जाने से पहले विदेश से वापस लौटने पर निकाह करने का वादा किया। ढाई माह पहले विदेश से
वापस लौटकर घर आया तो निकाह के लिए कहने पर
मारपीट की। अब युवक, उसके भाई व भतीजे पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। किशोरी ने कहा कि आरोपित ने उसकी मां से नकद रुपये भी ले रखा है।

    शिकायत की जांच कर रहे क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह की रिपोर्ट पर नवाबगंज
थाने में आरोपितों के विरूद्ध मुकदमा किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि दो सगे भाई व भतीजे के विरुद्ध भारतीय न्यास संहिता की धारा 69, 115(2), 352 व 351(3) के तहत मुकदमा किया गया है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner