Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकिए से मुंह दबाया, फिर... पति संग मिलकर प्रेमी को मार डाला; प्रेमिका ने किए चौंकाने वाले खुलासे

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 09:01 PM (IST)

    इटियाथोक के बिरमापुर गांव में बाइक मैकेनिक शकील अहमद की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दंपती ने तकिया से गला दबा ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, गोंडा। इटियाथोक के बिरमापुर गांव निवासी बाइक मैकेनिक शकील अहमद की मौत के मामले का पुलिस ने राजफाश किया है। पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दंपती ने तकिया से गला दबाकर शकील की हत्या की थी। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जनवरी को शकील अहमद इटियाथोक बाबागंज मार्ग से बाइक मरम्मत की दुकान बंद कर घर गए और पत्नी खुशनुमा से शादी समारोह में जाने की बात कहकर चले गए। पूरी रात बीतने के बाद जब वह घर नहीं लौटे तो सुबह मृतक की पत्नी ने इटियाथोक थाने में तहरीर देकर गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

    दैनिक जागरण ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था

    18 जनवरी की सुबह लखनीपुर पंचायत के मकदूम पुरवा गांव के पास पेड़ार नाले के ऊपर बने पुल के नीचे झाड़ियों में शकील का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने पहले पोस्टमार्टम में हृदयाघात से मौत की बात कहते हुए मुकदमा नहीं किया था। 24 जनवरी के अंक में दैनिक जागरण ने सवालों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, भटक रही पीड़िता शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें कई सवाल उठाए गए थे।

    इसे भी पढ़ें- 'सच बोलना अपराध...', सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या पर सपा-कांग्रेस ने उठाए सवाल; दिनदहाड़े मारी गई गोली

    इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडेय ने बताया कि नौ मार्च को रानीजोत के अयाह निवासी मो. वकील व उनकी पत्नी शबीना को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मो. वकील ने बताया कि उनका निकाह शबीना से दो वर्ष पूर्व हुआ था। अभी हाल में उसे जानकारी हुई कि पत्नी शबीना का शकील अहमद से प्रेम संबंध था।

    शबीना प्रेमी से दूरी बनाने लगी थी

    शबीना को शकील से मिलने जुलने व बात करने से मना करते हुए समझाया तो वह तो मान गई, लेकिन काफी समझाने पर भी शकील अहमद नहीं माना। पत्नी का अश्लील वीडियो व फोटो प्रसारित करने की धमकी देने लगा। दंपती ने मिलकर शकील को मारने की योजना बनाई।

    प्रेमिका ने पति संग मिलकर प्रेमी को मार डाला

    शबीना ने 15 जनवरी की शाम को फोन कर शकील को मिलने के लिए बुलाया। घर में ही उसका मुंह तकिया से दबाकर हत्या कर दी और शव को बाइक पर ही रखकर ग्राम मकदुमपुरवा पेराड़ नाला के पास गड्ढे में झाड़ियों में छिपा कर वापस घर चले आए।

    इसे भी पढ़ें- UP News: जौनपुर में प्रेमी ने हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका था प्रेमिका का शव, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा