Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मृतका के भाई ने पत‍ि समेत पांच पर दर्ज कराया मुकदमा

    Updated: Wed, 01 Oct 2025 05:30 PM (IST)

    गोंडा के करोंदा मूसापुर में नीलम वर्मा नामक एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति और ससुराल वालों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

    Hero Image
    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, मोतीगंज (गोंडा)। करोंदा मूसापुर में मंगलवार देर रात विवाहिता नीलम वर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने पति समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा किया है।

    मनकापुर के बक्सरा आज्ञाराम के रहने वाले मृतका के भाई लाल बहादुर वर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को मेरी बहन नीलम ने फोन पर ससुराल के लोगो द्वारा मारने पीटने व गाली गलौज करने की बात कही। रात होने के कारण वह बहन से मिलने नहीं आ सके। रात में करीब तीन बजे फोन आया कि तुम्हारी बहन ने फांसी लगा ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पहुंचने पर देखा कि उनकी बहन का शव घर में लटक रहा था। बहन के शरीर, सीने व हाथ में चोट व कटने के निशान थे। भांजे ने कहा कि मम्मी को पापा व चाचा ने मारा है। ससुराल वाले हमेशा उसे मारते पीटते थे। वह बहन का खर्चा हर महीने भेजता था।

    मृतका के भाई ने पति रवि, सास गुड्डा, ससुर छवि लाल, जेठ बछराम व देवर अखिलेश के खिलाफ तहरीर दी है। मृतका का पति रवि वर्मा बाहर अहमदाबाद में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। इस समय घर पर ही था। मृतका के दो बेटे सिद्धार्थ व अभिनंदन है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने कहा कि पति समेत पांच आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।

    यह भी पढ़ें- गोंडा में पुल‍िस का एक्‍शन, सपा नेता की स्कार्पियो समेत 24 वाहन सीज; चार से हटवाया काला शीशा