Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोंडा में दुाकनदार की चाकू से गोदकर हत्‍या, बीच-बचाव करने आए बेटे पर भी क‍िया हमला; आरोपि‍त फरार

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 04:43 PM (IST)

    गोंडा में साेमवार की सुबह कूड़ा फेंकने के विवाद में दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं बीच बचाव कराने आए मृतक के ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोंडा में दुाकनदार की चाकू से गोदकर हत्‍या।

     संवादसूत्र, गोंडा। साेमवार की सुबह करीब दस बजे रोडवेज पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर कूड़ा फेंकने के विवाद में दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं, बीच बचाव कराने आए मृतक के बेटे पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद आरोपित पिता-पुत्र फरार हो गए। पुलिस व फोरेंसिक टीम घटनास्‍थल पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि गोंडा-बहराइच मार्ग पर तिवारी पुरवा के रहने वाले यार मुहम्मद उर्फ यासीन की खाद की दुकान है। बगल में ही मोहम्मद अमीन उर्फ मुन्ना की मटन की दुकान है।

    कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ था व‍िवाद

    मृतक के छोटे बेटे सूफियान ने बताया कि सोमवार की सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर उनके पिता यार मुहम्मद उर्फ यासीन व मटन की दुकान करने वाले मुन्ना और उसके बेटे सुल्तान के बाद बीच विवाद शुरू हो गया। मुन्ना व सुल्तान ने यार मुहम्मद उर्फ यासीन के सीने में चाकू घोंप दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    पर‍िजनों का रो रोकर बुरा हाल

    वहीं बीच बचाव कराने आए उनके बड़े भाई दानिश पर भी हमला कर घायल कर दिया गया। दानिश काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के दो बेटे दानिश, सुफियान व बेटी निकहत हैं। मृतक की पत्नी सुल्ताना समेत अन्य परिवारीजन का रो-रोकर हाल बेहाल है।

    पुल‍िस कर रही मामले की जांच

    नगर कोतवाल संताेष मिश्र ने बताया कि दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में जांच की जा रही है। एक घायल का उपचार क‍िया जा रहा है। वहीं आरोपित मौके से फरार हो गया है। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमाें को लगाया गया है।

    मार्ग पर लग गया जाम

    घटना के बाद गोंडा-बहराइच मार्ग पर भयंकर भीड़ जमा हो गई। मार्ग के दोनों तरफ आवागमन ठप हो गया। पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को हटाकर आवागमन बहाल कराया। आरोपित के दुकान से थोड़ी दूर स्थित घर पर सन्नाटा पसरा है जबकि, मृतक के घर पर भीड़ जमा है। स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

    अतिक्रमण कर बना दी दुकान

    बताया जा रहाहै कि गोंडा-बहराइच मार्ग पर अतिक्रमण कर अस्थाई दुकानें बनाई गई हैं। अक्सर दुकानदार आपस में मारपीट करते हैं। मार्ग पर जाम की भी स्थिति बनी रहती है। प्रशासन की नजर इस तरफ नहीं जा रही है। यही नहीं, अस्थाई दुकानों में बिजली कनेक्शन भी दिया गया है। जो अवैध बताया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Deoria News: तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर अधेड़ की हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

    यह भी पढ़ें: Moradabad News: बेरहमी से पीटे प्रेमी युगल, युवक की हत्या से गांव में तनाव; युवती की हालत नाजुक