Deoria News: तेज गति से बाइक चलाने से मना करने पर अधेड़ की हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम
उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां देवरिया में तेज रफ्तार से बाइक चलाने से मना करने पर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। घटना खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय गांव की है।

जागरण संवाददाता, देवरिया। तेज गति से बाइक चलाने से मना करने के विवाद में मनबढ़ों ने गुरुवार की रात अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी। आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह देवरिया-सलेमपुर फोरलेन को खुखुंदू थानाक्षेत्र के नर्सरी चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई । सूचना पर पहुंची पुलिस जाम समाप्त कराया। आक्रोशित लोग कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
खुखु़ंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय गांव के रहने वाले दिनेश गुप्ता उम्र 50 वर्ष के दरवाजे के समीप सरस्वती माता की मूर्ति का पंडाल लगाया गया था। मूर्ति विसर्जन के बाद पंडाल उतारते समय गुरुवार की देर रात एक युवक तेज रफ्तार से बाइक लेकर बार-बार आना और जाना कर रहा था।
पंडाल उतार रहे लोगों ने युवक को तेज गति से आने जाने से मना किया। जिसे लेकर आपस में कहासुनी हो गई। इसकी जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलबंद होकर दिनेश गुप्ता पर हमला कर दिया। जिससे दिनेश गुप्ता समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण
इसे भी पढ़ें-UP News: देवरिया के लाल की राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, राष्ट्रपति के PSO पूनम संग लेंगे सात फेरे
स्वजन दिनेश को देवरिया मेडिकल कालेज ले जा रहे थे, रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। हत्याकांड के विरोध में स्वजन और ग्रामीण देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर नर्सरी तिराहे पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
सूचना पर खुखुंदू के थानेदार और सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। पीड़ित मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें- Deoria News: देवरिया में पुलिस टीम पर हमला, छह गिरफ्तार; नौ गाड़ियां जब्त
इस संबंध में सीओ दीपक शुक्ला ने बताया विवाद में एक ब्यक्ति की हत्या हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।