Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोंडा रेलवे स्टेशन पर 27 लाख रुपये की लागत से बनेगा नया प्लेटफार्म, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 01:56 PM (IST)

    गोंडा रेलवे स्टेशन पर 27 लाख रुपये की लागत से एक नया (छठा) प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जो मार्च 2026 तक तैयार हो जाएगा। इससे देवीपाटन मंडल मुख्यालय के ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोंडा रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर पांच पर निर्माण के लिए आई मशीन। 

    संवाद सूत्र, जागरण गोंडा। देवीपाटन मंडल मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन पर 27 लाख रुपये की लागत से एक नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। अब प्लेटफार्म की संख्या पांच से बढ़कर छह हो जाएगी।

    बहराइच व बलरामपुर जिले को आवागमन करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। प्लेटफार्म खाली न होने के कारण बीच में ट्रेनों को खड़ा करने से राहत मिलेगी और ट्रेनों की संख्या में भी वृद्धि होगी।

    पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में गोंडा रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के साथ ही उन्हें ट्रेनों से कम समय में अधिक दूरी तय करने में दिक्कत न हो, इसके लिए व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्च 2026 तक 27 लाख रुपये की लागत से एक नया प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा। प्लेटफार्म नंबर पांच के बगल में नया प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। इंजीनियरिंग विभाग के निर्माण इकाई के अधिकारियों के मुताबिक बुढ़वल से गोंडा के बीच तीसरी रेल लाइन बनने का अंतिम कड़ी व गोंडा कचहरी से मुख्यालय तक निर्माण कर पूरा होने पर तक प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएगा।

    इसका सीधा फायदा देवीपाटन मुख्यालय के 40 लाख लोगों को मिलेगा। इसके अलावा गोंडा से बलरामपुर व बहराइच की ओर आने-जाने वाली ट्रेनों को सीधा लाभ होगा। अभी प्लेटफार्म के खाली न होने की करण बलरामपुर व बहराइच की ट्रेनों को बीच में खड़ा करना पड़ता है।

    सहायक मंडल अभियंता (विशेष) आलोक ने बताया कि गोंडा कचहरी से गोंडा के बीच में तीसरी लाइन निर्माण पूरा होते ही नया प्लेटफार्म संख्या छह बनकर तैयार होने के साथ ही चालू भी हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- यूपी में ईंट से कूचकर कुत्ते की बेरहमी से हत्या, रस्सी से बांध कर शव गली में घसीटा; CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर