Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gonda News : पांच वर्ष से नहीं हो रहा दुकान के विवाद का हल, आत्महत्या की धमकी देकर गोंडा में पानी की टंकी पर चढ़ा किसान

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 12:36 PM (IST)

    Farmer Threats for Suicide in Gonda शिवकुमार का आरोप है कि एक पूर्व मंत्री के दबाव में गोंडा लखनऊ हाईवे पर भंभुआ में उसकी जमीन पर दुकान बनाकर कब्जा कर लिया गया। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित की लेकिन सपा के पूर्व मंत्री के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

    Hero Image
    पांच वर्ष से नहीं हो रहा दुकान के विवाद का हल

    संवाद सूत्र, जागरण, गोंडा : पांच वर्ष से दुकान का विवाद का निस्तारण न होने से निराश किसान शुक्रवार सुबह कर्नलगंज में पानी की टंकी पर चढ़ गया। गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कोतवाली के सामने टंकी पर चढ़कर किसान शिवकुमार ने आत्महत्या करने की धमकी दे दी। उसकी धमकी के बाद से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। दो घंटे तक अधिकारी उसे समझाने में जुटे हैं, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसौलिया निवासी शिवकुमार का कहना है कि पांच वर्ष हो गए दुकान के विवाद का समाधान करवाने को लेकर वह कचहरी व अधिकारियों की चौखट पर नाक रगड़ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ टीम गठित व जांच होती है। पत्रावली इस मेज से उस मेज तक सिमट कर रह जाती है।

    उसने न्याय नहीं मिल रहा है। धन और रसूख न हो तो क्या साहब न्याय नहीं मिलेगा। किसान का कहना है कि वह इंसाफ न मिलने पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या कर लेगा।

    शिवकुमार का आरोप है कि एक पूर्व मंत्री के दबाव में गोंडा लखनऊ हाईवे पर भंभुआ में उसकी जमीन पर दुकान बनाकर कब्जा कर लिया गया। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित की, लेकिन सपा के पूर्व मंत्री के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

    यह भी पढ़ें- Gonda News : सुभागपुर में 24 घंटे में 55 बार बंद होती है रेलवे क्रासिंग, जाम से से लोग परेशान; फंसी रहती हैं एंबुलेंस

    ऐसे में उसे न्याय न मिला तो वह जिंदा रहकर ही क्या करेगा। उसने उच्चाधिकारियों को भी न्याय न मिलने पर जीवन लीला समाप्त करने की चेतावनी दी। पूर्व में भी वह कई बार पत्र लिखकर चेतावनी दे चुका है। एसडीएम यशवंत राव ने कहा कि किसान को नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- UP Police News: बात जब अपनों पर आई तो ठिठक गई खाकी, सीओ का बयान नहीं ले पा रहे एएसपी, जानें क्या है मामला

    जाल भी मंगाया गया है जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। समस्या का निराकरण भी कराया जाएगा। तहसीलदार सुभद्र प्रसाद, निरीक्षक अपराध अरविंद कुमार किसान को समझाने में जुटे हैं।