UP Police News: बात जब अपनों पर आई तो ठिठक गई खाकी, सीओ का बयान नहीं ले पा रहे एएसपी, जानें क्या है मामला
गोंडा में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। बहराइच के एक ज्वैलर से नकली सोना बेचकर हुई ठगी के मामले में आठ महीने बाद भी जांच अधूरी है। आरोपी की पहचान होने के बाद भी उसे छोड़ दिया गया। मामला आईजी तक पहुंचने के बाद दोबारा जांच शुरू हुई है लेकिन पूर्व जांच अधिकारी बयान दर्ज कराने में टालमटोल कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गोंडा। अधिकारियों की मंशा कुछ भी हो, लेकिन पुलिस के कार्य में सुधार नहीं है। गत वर्ष 13 नवंबर को बहराइच के न्यू मंजू ज्वैलर्स के संचालक संचित वर्मा से 17 लाख 50 हजार रुपये का नकली सोना बेचकर ठगी की गई थी। प्रकरण में आठ माह से जांच ही चल रही है।
यही नहीं, ठगी के आरोपित की पहचान हो चुकी है। एक बार हिरासत में भी लिए गए, लेकिन फिर ठगों को छोड़ दिया गया। अब प्रकरण आईजी के यहां पहुंचा तो एक फिर जांच शुरू की गई है।
पुलिस महानिरीक्षक ने पूरी रिपोर्ट तलब की है, लेकिन पूर्व में प्रकरण की जांच करने वाले सीओ बयान ही नहीं दर्ज करा रहे हैं, जबकि 15 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। इसकी जांच अपर पुलिस अधीक्षक बहराइच कर रहे हैं।
इस मामले में बहराइच के स्वाट प्रभारी समेत 17 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर किए गए थे। यही नहीं, जांच में दो सीओ भी बदले जा चुके हैं। बावजूद इसके जांच पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है। जांच में अपने फंस रहे हैं तो पुलिस की जांच ठिठक गई है।
बहराइच के कोतवाली नगर के मीराखेलपुरा निवासी आभूषण व्यापारी संचित वर्मा ने आईजी को दिए गए प्रार्थना पत्र में घटना का विवरण देने के साथ ही पुलिस की भूमिका सवाल खड़ा किया है। आरोप लगाया है कि एसपी ने उनके प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी रवि खोखर को दिया था। संबंधित को पूरी घटना की जानकारी दी।
बिहार के अलवर जिला के रहने वाले आरोपित व उसके गिरोह के तीन सदस्यों को 31 मार्च 2025 को पकड़ा गया। व्यापारी से उनकी पहचान कराई गई और पांच दिन बाद सभी को छोड़ दिया गया। सीओ पर पद के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।
व्यापारी का कहना है कि सीओ पर विभागीय कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्राधिकारी रवि खोखर ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार है। दोनों एक दूसरे को जानते हैं। कार्यालय आइए और भी जानकारी देंगे।
प्रकरण की जांच कर रहे एएसपी रामानंद कुशवाहा ने कहा कि सीओ रवि खोखर बयान देने में टालमटोल कर रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या एएसपी के बुलाने पर सीओ नहीं आ रहे हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था का क्या होगा।
प्रकरण में जांच आख्या मांगी गई है। रिपोर्ट देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सीओ बयान नहीं दर्ज करवा रहे हैं, तो गंभीर प्रकरण है।
-अमित पाठक, आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गाेंडा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।