ई-क्रॉप सर्वे के दौरान किसान को सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते हुई मौत
गोंडा के छपिया में ई-क्रॉप सर्वे कर रहे किसान राजेंद्रनाथ वर्मा की सांप काटने से मौत हो गई। कृषि विभाग ने रिपोर्ट मांगी है और आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है। तिरुखाबुजुर्ग गांव के वर्मा को सांप ने खेत में काटा जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। वह अपने परिवार का भरण-पोषण ई-क्रॉप सर्वे से करते थे।

संवाद सूत्र, छपिया (गोंडा)। छपिया में ई-क्रॉप सर्वे के दौरान सांप के काटने से किसान की मौत हो गई। उप निदेशक कृषि प्रेम कुमार ठाकुर ने बताया कि ब्लाक के कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में मतदाता सूची से हटाए गए 20,887 डुप्लीकेट वोटर, इस डेट तक जुड़वाएं नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।