यूपी में बनने जा रहा नया बाईपास, पहली किस्त में जारी हुए 19 करोड़; अब किसानों से भूमि अधिग्रहण करेगी सरकार
गोंडा में अयोध्या-बलरामपुर बाईपास के लिए लोक निर्माण विभाग सोनी हरलाल में 6.9 करोड़ रुपये से 1.9 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगा। लगभग 70 किसानों की जमीन ली जाएगी जिस पर एक किलोमीटर नई सड़क बनेगी। बाईपास का मुख्य उद्देश्य शहर में जाम से मुक्ति दिलाना है। सिंचाई विभाग से अनुमति मिलने के बाद नहर की पटरियों पर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा।

संवाद सूत्र, गोंडा। अयोध्या-बलरामपुर बाईपास बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग करीब छह करोड़ 90 लाख 85 हजार रुपये से 1.9 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा। लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ने राजस्व टीम गठित कर उसका सर्वे कराने के लिए उपजिलाधिकारी सदर को पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि करीब 70 किसानों के खेतों को अधिग्रहीत किया जाएगी, जिस पर करीब एक किलोमीटर नई सड़क बनाई जानी है।
शहर वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए 15 दिन पहले स्वीकृत हुए बलरामपुर-अयोध्या बाईपास बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 56 करोड़ 34 लाख 87 हजार रुपये की लागत से प्रस्तावित 11.600 किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए बजट की प्रथम किस्त 19 करोड़ 72 लाख रुपये मिल गई है।
अनापत्ति मिलने पर होगा सड़कों का चौड़ीकरण
डबल लेन से भी ज्यादा साढ़े दस मीटर चौड़े बाईपास का अधिकांश हिस्सा सरयू नहर की पटरियों पर बनी पुरानी सड़कें होंगी, जिन्हें चौड़ा व सुदृढ़ किया जाना है, जिसे चौड़ा व सुदृढ़ कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर अनापत्ति मांगी है। यह मिलने के बाद ही पटरियाें पर बनी सड़कों का चौड़ीकरण होगा।
बलरामपुर रोड पर पड़रीकृपाल गांव के सरयू नहर पुल से शुरू होने वाला बाईपास लालचंदपुरवा,भरवलिया,केवलपुर,उतरहनपुरवा व मवालीशाह पुरवा होते हुए तुर्काडीहा गांव जाएगा। यहां सरयू नहर पर बने पुल से होते हुए यह मुरावनपुरवा व नौवापुरवा होते हुए यह धनौली बाजार स्थित सरयू नहर पुल पर उतरौला मार्ग से जुड़ जाएगा। इसका दूसरा हिस्सा सोनी गुमटी पुल के आगे बलिदानी केपी सिंह इंटर कालेज के सामने से सोनी हरलाल होते हुए लक्ष्मनपुर व मझवा होते हुए उम्मेदजोत जाकर अयोध्या रोड से मिल जाएगा।
लोक निर्माण विभाग खंड दो, अधिशासी अभियंता, विनोद त्रिपाठी ने बताया
बाईपास का अधिकांश हिस्सा सरयू नहर की पटरियों के किनारे की सड़कें होंगी, जिसका चौड़ीकरण कराने के लिए सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है। एक किलोमीटर नई सड़क बनाने के लिए 1.9 हेक्टेयर भूमि किसानों से ली जानी है,जिसके लिए उपजिलाधिकारी सदर को पत्र लिखा है।
इसे भी पढ़ें: यूपी-दिल्ली समेत 9 राज्यों में मंडराया बिजली संकट, भीषण गर्मी के बीच NTPC की तीन यूनिट बंद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।