Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी-दिल्ली समेत 9 राज्यों में मंडराया बिजली संकट, भीषण गर्मी के बीच NTPC की तीन यूनिट बंद

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 02:52 PM (IST)

    भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश दिल्ली हरियाणा राजस्थान पंजाब उत्तराखंड जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ समेत 9 राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है। एनटीपीसी ऊंचाहार की तीन यूनिटों में तकनीकी खराबी आने से 630 मेगावाट बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। प्रबंधन मरम्मत कार्य में जुटा है लेकिन अगले तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद नहीं है।

    Hero Image
    यूपी-दिल्ली समेत 9 राज्यों में मंडराया बिजली संकट, भीषण गर्मी के बीच NTPC की तीन यूनिट बंद

    संवाद सूत्र, ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना की 210, 210 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यूनिट संख्या तीन, चार और पांच में शनिवार की रात तकनीकी खराबी आ गई। प्रबंधन द्वारा इन्हें बंद कराकर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन यूनिटों के एक साथ बंद होने से उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ आदि राज्यों पर बिजली संकट छा गया है। हालांकि प्रबंधन बंद यूनिटों को अगले तीन घंटों में संचालित करा कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू करा देने की बात कह रही है।

    नौ राज्यों में होती है सप्लाई

    1550 मेगावाट मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली एनटीपीसी परियोजना की यूनिट संख्या एक से लेकर पांच तक 210, 210 तो वहीं छठवीं यूनिट 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली बनाई गई हैं। यहां से उत्पादित बिजली उत्तरी ग्रिड के माध्यम से उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत नौ राज्यों को आपूर्ति की जाती है। यहां की एक यूनिट के बंद होते ही इसका असर इन सभी राज्यों पर पड़ता है।

    शनिवार की मध्य रात्रि यूनिट संख्या चार के बायलर ट्यूब में रिसाव होने लगा। प्रबंधन कुशल तकनीकियों से दुरुस्त करने की कोशिश की, लेकिन सफलता न मिलने पर यूनिट को बंद करा कर बायलर तापमान घटने का इंतजार करने लगे। इसी बीच परियोजना की तीसरी और पांचवी यूनिट में भी तकनीकी खराबी आ गई, प्रबंधन को मजबूरन इन्हें भी बंद कराना पड़ा।

    घट गया 630 मेगावाट विद्युत उत्पादन

    एक साथ तीन यूनिटों के बंद होते ही एनटीपीसी परियोजना का 630 मेगावाट विद्युत उत्पादन घट गया। एकाएक विद्युत उत्पादन घटते ही उत्तरी ग्रिड द्वारा लगातार बिजली की मांग के बाद आपूर्ति बहाल करने को लेकर परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में प्रबंधन ने तीनों युनिटों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।

    मौजूदा समय में 210 मेगावाट उत्पादन क्षमता वाली यूनिट संख्या एक, दो तथा 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली यूनिट संख्या छह से विद्युत उत्पादन हो रहा है।

    एनटीपीसी परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ शर्मा ने बताया कि यूनिट संख्या तीन और पांच ट्रांसमिशन लाइन में ए अर्थिंग खराबी के कारण बंद हुई है। तीन घंटे में इनके मरम्मत का कार्य पूर्ण कराकर भार क्षमता के अनुरूप संचालित कराकर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे पर कहां बनेंगे 5 टोल प्लाजा? NHAI ने कर दिया क्लियर; कब तक शुरू होगा Expressway?