Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में सात वर्ष की बालिका संग सामूहिक दुष्कर्म में तीन आरोप‍ित किशोर गिरफ्तार

    गाजीपुर ज‍िले में एक बाल‍िका के चचेरे भाई सह‍ित दो अन्‍य क‍िशोरों ने सा‍मूहि‍क दुष्‍कर्म की वारदात को अंजाम द‍िया है। इस मामले की जानकारी होने के बाद पर‍िजनों के जहां होश उड़ गए वहीं दूसरी ओर पुल‍िस भी इस मामले में व‍िध‍िक कार्रवाई श‍िकायत म‍ि‍लने के बाद कर रही है।

    By Devendra Jaiswal Edited By: Abhishek sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 07:23 PM (IST)
    Hero Image
    गाजीपुर में सात वर्ष की बालिका से सामूहिक दुष्कर्म।

    जागरण संवाददाता, सैदपुर (गाजीपुर)। क्षेत्र के एक गांव में चचेरे भाई (किशोर) ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सात वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस ने तीनों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर रही है। बालिका अपने घर के बाहर बुधवार की रात आठ बजे खेल रही थी। उसी समय उसके चाचा का बेटा अपने दो साथियों के साथ आया और उसका मुंह बंद कर उसे उठाकर झाड़ियों में ले गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें वाराणसी में दो बच्‍चि‍यों पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, देखें वीड‍ियो...

    इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बालिका को किसी को न बताने की धमकी दी। कहा गया कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। बदहवास बालिका किसी तरह घर पहुंची और आप बीती स्वजन को बताई तो वह हैरान रह गए।

    बालिका के पिता ने कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों किशोरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अगले दिन गुरुवार को दो अन्य किशोर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में नाबालिग मां को चंद घंटे में अस्पताल से लौटाने की जांच करेगी चार सदस्यीय टीम, पुल‍िस ने बढ़ाई सुरक्षा