Old Age Pension: वृद्धा पेंशन नहीं आ रहा? घबराएं नहीं, ये काम करा लें... खाते में आ जाएगी राशि
UP Old Age Pension | गाजीपुर में वृद्धा पेंशन योजना के 12665 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी और एनपीसीआई अपडेट नहीं कराया है जिससे उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं जा पा रही है। जिले में कुल 64 हजार लाभार्थियों में से 50 हजार को ही पेंशन मिली है। समाज कल्याण विभाग के अनुसार ई-केवाईसी के बाद एनपीसीआई लिंक कराना अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। सरकार ने ऐसे वृद्ध, जिनके आय का कोई स्रोत नहीं है, उनके जीवन-यापन के लिए वृद्धा पेंशन योजना चला रखा है। इस योजना के जनपद में 12,665 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खातें की ई-केवाइसी व एनपीसीआइ नहीं कराई है।
इसके चलते उनके खाते में पेंशन की राशि नहीं जा पा रही है। जबकि जिले में इस योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 64 हजार है। इसमें से 50 हजार लाभार्थियों के खाते में उनकी पेंशन राशि भेजी जा चुकी है।
वृद्धा पेंशन को लेकर लोग परेशान
समाज कल्याण विभाग से मिलने वाले वृद्धा पेंशन को लेकर लाभार्थी परेशान हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लाभार्थी किस्त नहीं मिलने की समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचते हैं। कभी ई-केवाईसी तो अब एनपीसीआई लिंक को लेकर वृद्धों को परेशान होना पड़ रहा है।
जिले में 64 हजार वृद्धों को बतौर वृद्धा पेंशन हर माह एक हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में भेजी जाती है। सरकार की ओर से इन पेंशनरों का ई-केवाईसी कराने का प्रावधान किया गया। अब बैंकों से एनपीसीआई लिंक कराने का प्रावधान किया गया है।
हजारों पेंशनर कार्यालयों के काटते हैं चक्कर
इस पेंच के चलते जिले के हजारों पेंशनर अभी भी कार्यालयों का चक्कर काटते हैं। जब खाते में किस्त नहीं पहुंचती है तो लाभार्थी सीधे समाज कल्याण विभाग की ओर रुख करते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव ने बताया कि ई-केवाईसी के बाद लाभार्थियों को संबंधित बैंकों में जाकर आधार आधारित खाते को एनपीसीआई लिंक कराना आवश्यक है। अन्यथा किस्त बाधित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।