Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: मुस्कान-साहिल से एक कदम आगे, 2 युवकों से थे महिला के संबंध; फिर पति को दी खौफनाक मौत

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:48 PM (IST)

    Banka News बांका में एक ऐसी दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है जो मुस्कान-साहिल मामले से एक कदम आगे है। यहां एक महिला के 2 युवक से अवैध संबंध की बात सामने आ रही है और पति को क्रूरता पूर्वक मौत देने की बात सामने आई है। पति का सिर नहर में कटा मिला है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

    Hero Image
    बांका में महिला ने की पति की हत्या (जागरण)

    संवाद सूत्र, बांका। Banka News: बांका में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है जो कि मुस्कान साहिल केस से भी खौफनाक मामला है। एक ट्रक चालक के हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जहां, अवैध संबंध में बाधक बनने पर पत्नी ने ही फुल्लीडुमर प्रखंड के केंदुआर निवासी ट्रक चालक बिहारी यादव हत्याकांड को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित पत्नी रिंकू देवी सहित भरको गांव के बदमाश बालेश्वर हरिजन और उसकी पत्नी बिजुला देवी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार ,मृतक का मोबाइल व खून से लथपथ साड़ी भी पत्नी के पास से बरामद कर लिया है।

    11 अप्रैल को बिहारी यादव की सिर कटी लाश मिली थी

    एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने सोमवार को कहा कि आरोपितों को स्पीडी ट्रालय चलाकर सजा दिलाई जाएगी। ज्ञात हो कि अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार में 11 अप्रैल को बिहारी यादव की सिर कटी लाश मिली थी। कपड़े से शव की पहचान बिहारी यादव के रुप में हुई थी।

    घटना के दूसरे दिन सिर बरामद हुआ था। एसपी के अनुसार मृतक बिहारी यादव की पत्नी रिंकू देवी का दो युवकों के साथ अवैध संबंध था। इसकी जानकारी होने पर बिहारी यादव पत्नी के साथ मारपीट करता था। साथ ही राशन पानी भी बंद कर दिया था। इससे नाराज पत्नी छह माह से पति को मारने की साजिश रच रही थी। मारपीट के एक मामले में रिंकू देवी जेल गई थी।

    जेल में उसकी मुलाकात भरको निवासी बदमाश बालेश्वर हरिजन की पत्नी बिजुला देवी से हुई थी। जेल से छूटने के बाद रिंकू देवी ने बिजुला के पति बालेश्वर हरिजन से मिलकर 35 हजार रुपये में अपने पति की हत्या की सुपारी दे दी। 11 अप्रैल को जब बिहारी यादव कोलकाता से अपने गांव लौट रहा था तो पत्नी रिंकू देवी बालेश्वर को एक्टिव कर दिया। इसी क्रम में शाम होने पर गांव लेकर गया।

    नहर में धड़ को फेक दिया

    जहां, गांव के बाहर बिहारी की दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को विलासी नहर के समीप धर को को फेंक दिया। घटना के बाद पुलिस ने रिंकू देवी की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर छिपाया गया मृतक का सिर भी बरामद कर लिया है।

    शव मिलने के बाद पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस को गुमराह करते हुए दूसरे पर हत्या करने का आरोप लगाते रही। पर पुलिस की सख्ती से कांड का पर्दाफाश हो गया। एसपी ने बताया कि जिस युवक के साथ महिला का अवैध संबंध स्थापित है। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।

    एसपी ने कहा कि इस हत्याकांड की गुत्थी एसपीडीओ विपिन बिहारी की अगुवाई में गठित स्पेशल टीम ने की है। टीम में शामिल अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दरोगा विक्की कुमार, राहुल कुमार, सतीश कुमार सिंह के अलावा तकनीकी शाखा के कर्मी प्रशांत, विजय और धर्मेंद्र कुमार का सहयोग रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Banka News: बांका के 8 कुख्यात बदमाशों पर SP की नजर टेढ़ी, सूचना देने वालों के लिए कर दिया बड़ा एलान

    Bihar Police: एक्शन में भागलपुर SSP, इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिस अफसर लाइन हाजिर; 34 किए गए इधर से उधर