Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: एक्शन में भागलपुर SSP, इंस्पेक्टर सहित 2 पुलिस अफसर लाइन हाजिर; 34 किए गए इधर से उधर

    भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने लापरवाही के आरोप में सुल्तानगंज थाने के दो पुलिस अधिकारियों इंस्पेक्टर संजय कुमार और दारोगा बबलू पंडित को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अतिरिक्त बेहतर कानून व्यवस्था के लिए 34 अन्य पुलिस अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नए पद पर योगदान करने का निर्देश दिया है।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:54 PM (IST)
    Hero Image
    इंस्पेक्टर सहित दो पुलिस पदाधिकारी लाइन हाजिर, 34 किए गए इधर से उधर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। एसएसपी हृदय कांत ने लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित दो पुलिस पदाधिकारी को लाइन हाजिर किया है।

    सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर संजय कुमार और दारोगा बबलू पंडित को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं, विधि-व्यवस्था व और बेहतर पुलिसिंग के लिए एसएसपी ने उक्त दोनों के अलावा 34 पदाधिकारियों को भी इधर से उधर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहरी और ग्रामीण इलाके में पदस्थापित पदाधिकारियों के थाने बदले गए हैं। कई को थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

    उक्त सभी पदाधिकारियों को एसएसपी द्वारा 24 घंटे के अंदर पदस्थापन वाली जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

    लूट कांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार

    उधर, पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुलदुलिया चौक के समीप हथियार के भय दिखा कर एवं गोली फायर कर बाइक लूट कांड के मामले में पुलिस ने कटिहार जिला के बकिया सुखाय निवासी अनीश कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया।

    पीरपैंती थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अपने दोस्त तड़वा दुलदुलिया निवासी को गोली फायर कर बाइक लूटने की जानकारी दी थी।

    उसके दोस्त को पुलिस ने पूछताछ की। उसके दोस्त के द्वारा मोबाइल रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि उक्त आरोपित को रिफातपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

    जल्द ही घटना में संलिप्त अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तथा छिनतई की गई बाइक भी बरामद कर लिया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि पीरपैंती स्टेशन से पीरपैंती बाजार जाने वाले मार्ग पर मधुबन चौक एवं दुलदुलिया चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर तड़वा गांव निवासी रमाशंकर मंडल की बाइक छीन लिया था।

    विरोध करने पर गोली फायर कर बाइक लेकर फरार हो गया था। बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    अब भागलपुर में शराब तस्करों की खैर नहीं, SSP हृदय कांत के आदेश से मचा हड़कंप