Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: अब भागलपुर में शराब तस्करों की खैर नहीं, SSP हृदय कांत के आदेश से मचा हड़कंप

    Bhagalpur News भागलपुर के एसएसपी हृदय कांत ने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए थानेदारों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मासिक अपराध गोष्ठी में उन्होंने थानेवार केसों की समीक्षा की और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी गुंडा रजिस्टर और डोसियर रजिस्टर को अपडेट करने का निर्देश दिया। सरकार ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना बनाई है।

    By Kaushal Kishore Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 11 Apr 2025 03:08 PM (IST)
    Hero Image
    भागलपुर में एसएसपी ने दिखाया रौद्र रूप (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर में मादक पदार्थों की तस्करी, उसकी खरीद-बिक्री और भंडारण करने वालों को ढूंढ़ कर निकालें और सलाखों के पीछे भेजें। उनकी सक्रियता वाले इलाके की गतिविधियों पर खास नजर रखें ताकि उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे नशे के सौदागरों की कमर तोड़ी जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी हृदय कांत गुरुवार को मासिक अपराध गोष्ठी में थानेदारों से सीधा संवाद करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी, खरीद-बिक्री और भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी।

    थानेदारों को एसएसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की दिशा में कारगर कदम उठाने को लेकर मंत्रणा की। मासिक अपराध गोष्ठी में थानावार केसों की समीक्षा की और सीसीटीएनएस में केसों की प्रविष्ट कराने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, गुंडा रजिस्टर को अपडेट करने, डोसियर रजिस्टर को भी अपडेट करने को कहा है।

    इस मौके पर एसएसपी हृदय कांत के अलावा सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी, विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण, कहलगांव एसडीपीओ के अलावा इशाकचक इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार, हबीबपुर इंस्पेक्टर पंकज कुमार राउत, कोतवाली इंस्पेक्टर अरुण कुमार, जोगसर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष, बरारी थानाध्यक्ष, मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष, कहलगांव थानाध्यक्ष समेत अन्य थानों के थानाध्यक्ष और अंचल इंस्पेक्टर उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें

    Darbhanga News: दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में बवाल, प्रसाद लेने गए 3 युवकों पर तलवार से हमला, 1 की मौत

    Gaya News: गया में महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार; इलाके में सनसनी