Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में बवाल, प्रसाद लेने गए 3 युवकों पर तलवार से हमला, 1 की मौत

    Darbhanga News दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में उस समय चीख-पुकार मच गई जब रामनवमी के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों पर तलवार से हमला कर दिया गया। जिनमें एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मृतक की पहचान अभिषेक मंडल के रूप में हुई है। हमलावरों में बबलू मंडल सहित 10-15 लोग शामिल थे। घटना के बाद स्वजन में शोक की लहर है।

    By Mukesh Srivastava Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 08 Apr 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    दरभंगा में तीन युवकों पर तलवार से हमला (जागरण)

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। Darbhanga News: दरभंगा के लालबाग मोहल्ला में रामनवमी के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में सोमवार की रात कुछ लोगों ने तीन युवकों पर तलवार से प्रहार कर दिया। इसमें एक की मौत हो गई। जबकि, दो जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि अमर मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल (19) को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, अरूण प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार (20) और लाली मंडल के पुत्र करण कुमार (22) इलाजरत है। अभिषेक की मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। पूरे मोहल्ले में मातम छा गया।

    प्रसाद को लेकर हुआ था विवाद

    अभिषेक के पिता ने बताया कि लालबाग पोस्ट आफिस के पास चैती नवरात्रि पर भव्य पूजा का आयोजन होता है। जहां उनका पुत्र रामनवमी के दिन यथा रविवार को प्रसाद लेने गया था। जहां विवाद होने पर उनके पुत्र को मोहल्ले के बबलू मंडल सहित दस-पंद्रह लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।

    इसके बाद सोमवार की रात लगभग 11 बजे अचानक बबलू मंडल, प्रदीप मंडल, राजेश मंडल, पप्पू मंडल, प्रणव मंडल आदि तलवार लेकर घर पर पहुंच गए। अचानक उनके पुत्र की खोजबीन की। इस दौरान दीपू पर तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया। उसे बचाने गए करण पर भी तलवार चला दिया।

    उसके बांह और चेहरा पर गहरा जख्म है। इस बीच अभिषेक को तलवार से बुरी तरह से प्रहार कर जख्मी कर दिया। जब तक लोग जुटते उससे पहले सभी आरोपित फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मियों को डीएमसीएच में भती कराया गया। जहां अभिषेक की इलाज दौरान मौत हो गई।

    उधर, सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बता दें कि अभिषेक अविवाहित है।

    ये भी पढ़ें

    Dhanbad News: राजधानी एक्सप्रेस के अपर बर्थ से आ रही थी गंदी आवाज, जब महिलाओं ने देखा तो उड़े होश

    Patna News: राजधानी एक्सप्रेस में घुसे पुलिस वाले, एक-एक कर मिलीं 10 बोरियां; खोला तो सभी रह गए हैरान