Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: राजधानी एक्सप्रेस में घुसे पुलिस वाले, एक-एक कर मिलीं 10 बोरियां; खोला तो सभी रह गए हैरान

    सीमा शुल्क आयुक्तालय के अधिकारियों ने एक बड़ी कार्रवाई में राजधानी एक्सप्रेस में जांच की। पुलिस टीम को इस दौरान 10 बोरियां मिलीं। खोलने पर पुलिस वाले हैरान रह गए। इसमें रखे सामान की अनुमानित मूल्य 11.60 लाख रुपये बताया गया। यह कार्रवाई कस्टम आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक के निगरानी में की गई है। अधिकारी अब एक्शन लेने की तैयारी में जुटे हैं।

    By Nalini Ranjan Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 22 Mar 2025 05:41 PM (IST)
    Hero Image
    राजधानी एक्सप्रेस में 10 बोरियां मिलने से हड़कंप (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: सीमा शुल्क आयुक्तालय पटना के अंतर्गत सीमा शुल्क प्रामंडल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 773 किलोग्राम विदेशी मूल का पोस्ता दाना जब्त किया। कस्टम आयुक्त डा. यशोवर्धन पाठक के निगरानी में लगातार तस्करी के खिलाफ अभियान चलाई जा रही है। जब्त किए गए पोस्ता दाना का अनुमानित मूल्य 11.60 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेशी मूल का पोस्ता दाना देख चौंके अधिकारी

    सीमा शुल्क प्रामंडल, मुजफ्फरपुर के अधिकारियों को यह गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी मूल का पोस्ता दाना ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से सामान ले जाई जा रही है। 

    राजधानी एक्सप्रेस में तस्करी से पुलिस हैरान

    पुलिस अधिकारी इस बात से हैरान रह गए कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में इस तरह से तस्करी की जा रही थी। एसएलआर में रेलवे रसीद के द्वारा दिमापुर से न्यू दिल्ली के लिए बुक किया गया था। यह बिहार के रास्ते बगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर ट्रेन से नई दिल्ली ले जाई जा रही थी।

    इसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त त्रिपुरारी शरण के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई। फिलहाल इस बात की छान बीन की जा रही है कि उक्त तस्करी में कौन- कौन लोग शामिल हैं।

    अब एक्शन की तैयारी

    इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत जरूरी कार्रवाई की जा रही है।ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से डा० यशोवर्धन पाठक, आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) पटना के दिशा-निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं।

    आयुक्त ने आगे बताया कि तस्करों द्वारा पूर्वोतर क्षेत्र से ट्रेनों तथा अन्य माध्यमों से यथा सड़क मार्ग द्वारा भी अवैध तरीके से तस्करी कर विदेशी मूल के समानों को लाया जा रहा है। इस संबंध में आयुक्त ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

    ये भी पढ़ें

    Ara News: तनिष्क शोरूम लूटकांड में दो और बदमाश गिरफ्तार, एक ने लुटेरों को घर में दी थी शरण

    तनिष्क शोरूम लूट मामले में अब तक क्या हुआ? पश्चिम बंगाल की जेल में रची गई थी साजिश, हुए चौंकाने वाले कई खुलासे