Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow Bank Robbery: ओवरसीज बैंक लूट मामले में दूसरा एनकाउंटर, पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में किया ढेर

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 08:40 AM (IST)

    Ghazipur Encounter लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक (Lucknow Bank Robbery) के लॉकर को लूटने के आरोपी सन्नीदयाल को गाजीपुर पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया। आरोपी पर लखनऊ में बैंक लूट का आरोप था। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षा में गोली चलाई जिससे आरोपी की मौत हो गई।

    Hero Image
    लखनऊ बैंक लूट के आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस में गाजीपुर में 25 हजार के इनामी बदमाश को किया ढेर

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर को तोड़कर लूट के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक और एनकाउंटर में दूसरे बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। 25 हजार के इनाम बदमाश सन्नीदयाल को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। इस कार्रवाई को गाजीपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर अंजाम दिया है। इससे पहले पुलिस लखनऊ में एक आरोपित को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी के पास से एक 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, एक मोटरसाइकिल और चोरी की गई चांदी बरामद की गई है।

    गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान बारा चौकी इंचार्ज द्वारा एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख रोकने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक सवार तेज गति से पुलिस टीम पर मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास करते हुए बिहार बॉर्डर की ओर भागने लगा। जिसके बाद चौकी इंचार्ज द्वारा पहले से ही बिहार बॉर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी गई।

    बदमाश ने पुलिस पर झोंका फायर

    सूचना पर पुलिस टीम ने बाइक सवार संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर दी गई। आगे भागने का रास्ता न होने पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। 

    घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

    इसे भी पढ़ें: बैंक लॉकर तोड़ने वालों में एक बदमाश मुठभेड़ में ढेर, तीन गिरफ्तार; नकदी समेत सोना-चांदी बरामद