Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी मधु के जख्‍म देखकर विचलित पिता ने दर्ज कराया मौसी के लड़के सुनील के खिलाफ मुकदमा

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:41 PM (IST)

    गाजीपुर के दुल्लहपुर में एक रिश्ते के चाचा ने अपनी भतीजी की हत्या कर दी। पहले तो पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया लेकिन बाद में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी सुनील चौहान ने मधु के गर्दन और सिर पर वार किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बेटी मधु का चोट देखकर विचलित पिता ने दर्ज कराया मौसी के लड़के सुनील के खिलाफ मुकदमा।

    जागरण संवाददाता दुल्लहपुर (गाजीपुर)। देवरीबारी नौपुरा गांव में शुक्रवार को हुई हृदयविदारक घटना के बाद जिस पिता ने परिवार का मामला बताते हुए पुलिस को तहरीर देने से इनकार कर दिया था शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद विचलित पिता ने अपने मौसी के लड़के तथा मृतका मधु के रिश्ते के चाचा खिलाफ शनिवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवरीबारी नौपुरा गांव में शुक्रवार को बचपन से ही अपने मौसी के घर रहने वाले सुनील ने अपने रिश्ते की भतीजी के गले व स‍िर के पिछले हिस्से पर बांके से वार कर मौत की नींद सुला देने व खुद को मामूली चोट दिखाकर मौत का नाटक रचने वाले बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती सुनील चौहान के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

    यह भी पढ़ें व‍िंंध्‍याचल में ट्यूबवेल पर मिला सांपों का भंडार गृह, देखकर आप भी आ जाएंगे दहशत में, देखें वीड‍ियो...

    मृतका मधु के पिता दुर्गविजय चौहान ने तहरीर देकर बताया कि जब वह शुक्रवार को पत्नी को लेकर अस्पताल में भर्ती थे और घर पर कोई सदस्य नहीं था। इस दौरान मौसी के लड़के सुनील चौहान ने बेटी को घर पर अकेला पाकर उसके गर्दन व सर के पिछले हिस्से में बांके से ताबड़तोड़ वार किया तथा अपने को भी घायल दिखाने के लिए मामूली वार किया वर्तमान में वह बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती है। एसओ कमलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शनिवार को एसओ कमलेश कुमार फारेंसिक जांच टीम लेकर मृतका मधु चौहान के घर पहुंचे व जांच पड़ताल की।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में चोरों ने दुर्गा मंदिर को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नगदी पार, मगर हाथ जोड़ना नहीं भूले, देखें वीड‍ियो...

    बचपन से ही मौसी के घर रहने वाला सुनील को न जाने क्या सनक उठी कि वह अपने ही रिश्ते की भतीजी के सिर व गले पर वार कर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसे मौत की नींद सुला दिया। हालांकि पीड़ित परिवार अभी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है फिर भी घटना के एक दिन बाद सुनील के ऊपर गुस्सा में पूरा परिवार है। सुनील ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह तो उसके अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद ही पूछताछ करने पर पता चलेगा। लेकिन घटना की पूरी सच्चाई तभी पता चलेगा जब सुनील उसके बारे में बताएगा।

    जिस सुनील को पूरा परिवार ढाल की तरह परिवार के हिफाजत करने के लिए रखे थे और परिवार के सभी सदस्य कोलकाता में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में रहकर पूरे परिवार को समृद्धि की तरफ ले जा रहे थे। आखिर इस ढाल को ऐसा क्या हुआ कि उसने परिवार के ऊपर ऐसी खौफनाक कदम को अंजाम दिया। तीन बहनों का एक भाइयों में सबसे बड़ी मधु चौहान इसी साल डीएलएड (बीटीसी) की पढ़ाई पूरी कर घर पर ही रह रही थी। जबकि आरोपित सुनील चौहान बीटीसी की पढ़ाई कर रहा था।

    यह भी पढ़ें बीएचयू ट्रामा सेंटर में बाउंसरों ने प‍िता का इलाज कराने गए साफ्टवेयर इंजीनियर को पीटा, देखें वीड‍ियो...

    मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना के हरदौली गांव निवासी सुनील चौहान के पिता की मौत उसके पैदा होने के पहले ही हो चुकी थी। इसके चलते सुनील का पालन पोषण उनकी मौसी लीलावती देवी ने ही अपने बेटे के तरह किया। लेकिन उन्हें क्या पता था कि हम जिस सुनील को पाल रहे हैं वह एक दिन परिवार के लिए आस्तीन का सांप बनेगा और उसने अपने ही मौसी के लड़के के बेटी यानी रिश्ते की भतीजी की गला काटकर हत्या करने का भयानक अंजाम दे दिया।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में गोदौलिया रोपवे स्टेशन का काम 12 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य, देखें तस्‍वीरें...