Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में म‍िठाई खाकर बीमार हो गए लोग, गुस्‍से में दुकान में तोड़फोड़ करने पहुंच गए

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 05:22 PM (IST)

    गाजीपुर के सिधौना बाजार में दुकानदारों ने एक मिष्ठान की दुकान में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में दुकानें बंद रखीं। वाराणसी के एक ग्राहक इंद्रसेन सिंह पर मिठाई खराब होने की शिकायत के बाद दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप है। दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    मिष्ठान दुकान में तोड़फोड़ से नाराज दुकानदारों ने जताया विरोध।

    जागरण संवाददाता, खानपुर (गाजीपुर)। सिधौना बाजार के दुकानदारों ने मंगलवार को दो घंटे तक सांकेतिक रूप से दुकानें बंद रखकर उपद्रव की घटना का विरोध जताया। इस दौरान दर्जनों दुकानदारों ने मनबढ़ ग्राहक द्वारा मिष्ठान की दुकान पर की गई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें बनारस में कीचड़ से होकर जाता है ‘पद्मश्री’ के घर का रास्ता, क्‍या आप इन गल‍ियों में जाना चाहेंगे?

    तीन दिन पूर्व वाराणसी जिले के रजवाड़ी निवासी इंद्रसेन सिंह ने एक मिष्ठान की दुकान से करीब पांच हजार रुपये की खरीदारी की थी। कुछ भुगतान करने के बाद उन्होंने मिठाई खराब होने की शिकायत करते हुए दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की पूरी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर दुकानदार सुबोध कुमार ने खानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, जान छुड़ाने के ल‍िए मंदिर में दोनों की करा दी शादी, देखें वीड‍ियो...

    दिनदहाड़े पुलिस चौकी से महज चार सौ मीटर की दूरी पर हुई इस घटना से बाजारवासियों में आक्रोश है। वहीं, इंद्रसेन सिंह के पुत्र विशाल का कहना है कि खराब मिठाई खाने से परिवार के चार लोग बीमार हो गए, जिनमें से दो को वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनका कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुकान के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंइंस्‍टाग्राम पर युवती को द‍िया 5000 रुपये का आपत्‍त‍िजनक प्रस्‍ताव, वाराणसी पुल‍िस पड़ गई पीछे

    खानपुर एसओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि दुकानदार की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ करने वाले इंद्रसेन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ग्राहक की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बाजार के दुकानदारों को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें काशी विश्वनाथ धाम के स्‍वर्ण शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, मनोकामना पूर्त‍ि का लोग मान रहे प्रतीक