वाराणसी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में सीने पर पिस्तौल सटाकर कबाड़ व्यवसायी से लूट
गाजीपुर के जखनियां में कबाड़ व्यवसायी मनोज जायसवाल से पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की। बैग में नकदी मोबाइल और जरूरी कागजात थे। पीड़ित ने घटना की सूचना जीआरपी मऊ में दर्ज कराई जहां पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई लेकिन बाद में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।

जागरण संवाददाता, जखनियां (गाजीपुर)। जखनिया बाजार स्थित कबाड़ व्यवसायी मनोज जायसवाल शुक्रवार की रात 15112 वाराणसी-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस से मऊ लौट रहे थे। पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेन रुकने के दौरान तीन नकाबपोश बदमाश आए और पिस्तौल दिखाकर मनोज के पास रखे बैग को लूट लिया और तुरंत ही मौके से फरार हो गए।
मनोज के अनुसार, बैग में चार हजार नगद, मोबाइल फोन, दुकान की चाभी और अन्य जरूरी कागजात थे। उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत अपने बड़े भाई संतोष जायसवाल को दी। इसके बाद आगे की कार्रवाई का दौर शुरू हो सका।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में गोदौलिया रोपवे स्टेशन का काम 12 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य, देखें तस्वीरें...
घटना की जानकारी जीआरपी और आरपीएफ मऊ के साथ ही डीआरएम को भी दी गई। मनोज से आठ वर्ष पूर्व भी जखनियां रेलवे स्टेशन पर इसी तरह की घटना हुई थी, जब बदमाशों ने उनके सिर पर तमंचे के बट से वार कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे। तब भी अपराधी गिरफ्त में नहीं आए थे।
मूल रूप से सादात पुरानी बाजार के रहने वाले मनोज जायसवाल जखनियां बाजार में दक्षिणी रेलवे केबिन के पास लंबे समय से कबाड़ व्यवसाय चला रहे हैं। वर्तमान में मनोज मऊ में अपने परिवार के साथ रहते हैं और रोजाना जखनियां बाजार स्थित दुकान पर आते-जाते हैं। शुक्रवार को ट्रेन में सफर के दौरान तीन नकाबपोश युवक उनके साथ यात्रा कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : बीएचयू ट्रामा सेंटर में बाउंसरों ने पिता का इलाज कराने गए साफ्टवेयर इंजीनियर को पीटा, देखें वीडियो...
बदमाशों ने यात्री बनकर व्यवसायी से बातचीत और बोतल मांगकर पानी पीया। पिपरीडीह स्टेशन पर ट्रेन अचानक धीमी हुई और तभी बदमाशों ने हमला कर दिया और सीने पर पिस्तौल सटाकर बैग लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मऊ के व्यापारियों का एक समूह रात 9 बजे मऊ स्टेशन पर पहुंचा और जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रारंभ में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया, लेकिन व्यापारियों के विरोध करने पर पिस्टल दिखाकर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया। मऊ जीआरपी प्रभारी राज कपूर सिंह ने बताया कि लूट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।