Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर से इसराइल भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 10 लाख रुपए की ठगी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    गाजीपुर के दुल्लहपुर में बेरोजगार युवाओं को इजराइल भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी हुई। इंटरनेट मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर युवाओं को फंसाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर वीजा और टिकट फर्जी पाए जाने पर ठगी का खुलासा हुआ। पीड़ितों ने दुल्लहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    इसराइल भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 10 लाख रुपए की ठगी

    जागरण संवाददाता, दुल्लहपुर (गाजीपुर)। बढ़ते बेरोजगारी के आलम में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं, नौजवानों को इंटरनेट मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर इजरायल भेजने का लुभावना ऑफर देकर दूसरे के खाते में पैसा मंगवाकर शातिर द्वारा 10 लाख रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें वाराणसी में पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, जान छुड़ाने के ल‍िए मंदिर में दोनों की करा दी शादी, देखें वीड‍ियो...

    यही नहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर इसराइल की फ्लाइट पकड़ने पहुंचे तो सीआईएसएफ जवानों द्वारा जांच के बाद वीजा व टिकट फर्जी बताया गया तब बेरोजगारों को अपने ठगी होने का जानकारी मिला। मऊ जनपद के रानीपुर थाना के चितविसाव गांव निवासी मनीष कुमार ने इजराइल में रह रहे गोरखपुर के सुधीर निषाद नामक युवक के फर्जी अकाउंट बनाकर अपना मोबाइल नंबर डालकर रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं को इसराइल भेजने का सपना दिखाया।

    यह भी पढ़ें इंस्‍टाग्राम पर युवती को द‍िया 5000 रुपये का आपत्‍त‍िजनक प्रस्‍ताव, वाराणसी पुल‍िस पड़ गई पीछे

    बीते अप्रैल माह में बेरोजगारों को अपने जाल में फंसाकर अपने गांव के ही संतोष कुमार के खाते में 10 लाख रुपए मांगकर सारा पैसा उतार लिया। जब सभी पीड़ित दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने पहुंचे तो सीआईएसएफ के जवानों ने वीजा व टिकट देखकर उनके साथ ठगी होने के बारे में बताया। पीड़ितों में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान के भी युवक शामिल हैं।

    यह भी पढ़ेंकाशी विश्वनाथ धाम के स्‍वर्ण शिखर पर दिखा सफेद उल्लू, मनोकामना पूर्त‍ि का लोग मान रहे प्रतीक

    राजस्थान के सुभाष कुमार सैनी, कुशीनगर के राजू कुमार राजभर ,महाराजगंज के सोनू गुप्ता, मोनू गुप्ता तथा संदीप , गोरखपुर के अमिताभ ने वाल पेंटर के काम में इजरायल जाने के लिए फर्जी अकाउंट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा मनीष कुमार ने सभी को इसराइल भेजने का सुनहरा सपना दिखाते हुए मनीष कुमार ने यूपीआई पर पैसा मांगा।

    यह भी पढ़ें मऊ में किशोरी के साथ तीन नाबाल‍िगों ने क‍िया सामूह‍िक दुष्कर्म, तीनों पुल‍िस हिरासत में

    खाता की जांच करने पर खाता गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा का मिला जो मनीष के गांव के ही संतोष कुमार का निकला । इस मामले में सभी पीड़ित दुल्लहपुर थाना पर पहुंचे तथा पुलिस को लिखित सूचना देने के बाद पुलिस ने मऊ जनपद के रानीपुर थाना निवासी संतोष कुमार को थाने बुलाया वही मनीष कुमार ने पीड़ितों को गाली गलौज देते हुए अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया।

    यह भी पढ़ें बदलापुर थाने में "मुझे नौ लक्‍खा मंगा दे रे...." पर लग रहे थे ठुमके, कोतवाल सह‍ित नौ लोग न‍िलंब‍ित

    मनीष कुमार देवा इजरायल के नाम से अन्य अकाउंट बनाकर ठगी का प्रयास कर रहा है। फर्जी अकाउंट पर अपना मोबाइल नंबर डाल कर खुद ही बात करके लोगों को अपने झांसी में ले लेता है। एसओ कमलेश कुमार ने बताया कि मामला मऊ जनपद के रानीपुर थाना का होने पर सभी को वहीं भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ेंबनारस में कीचड़ से होकर जाता है ‘पद्मश्री’ के घर का रास्ता, क्‍या आप इन गल‍ियों में जाना चाहेंगे?