UP News: गाजीपुर दोहरे हत्याकांड के दो आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक बचकर हुआ फरार
गाजीपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में उचौरी के अंकित सोनकर और मेराज हैं। खानपुर थानाक्षेत्र उचौरी गांव में शुक्रवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ढाई घंटे तक शव उठाने से रोक दिया था।

जागरण संवाददाता, गाजीपुर। पुलिस ने उचौरी में हुए दोहरे हत्याकांड में नामजद दो आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में उचौरी के अंकित सोनकर और मेराज हैं।
खानपुर थानाक्षेत्र उचौरी गांव में शुक्रवार को अमन चौहान (15 ) पुत्र सुबाष चौहान तथा अनुराग सिंह (18 ) पुत्र संजय सिंह निवासीगण रामपुर चिलौनाकला को घर से बुलाकर बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने ढाई घंटे तक शव उठाने से रोक दिया था।
स्वजन ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए चार टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की थी। शुक्रवार की देर रात बिहारीगंज चौराहे पर पुलिस को देख घबरा कर बाइक सवार तीन युवक औड़िहार की ओर भागने लगे।
इसे भी पढ़ें- UP News: गाजीपुर में घर से बुलाकर दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या, ढाई घंटे तक शव ले जाने से रोका
औड़िहार की ओर से सैदपुर पुलिस के घेरने पर बाइक सवार तीनों युवक पटना गांव के पास पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जबाबी फायरिंग में दो युवकों के बांए पैर में गोली लगी और तीसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
चिलौनाकला में बिलखते अमन चौहान की मां और बहनें। जागरण
बगीचे में मारी गई थी गोली
खानपुर के उचौरी गांव में सोमवार को दिन में करीब 11 बजे घर से बुलाकर दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण महुलिया बगीचे में पहुंचे तो चिलौनाकला गांव के रामपुर मौजा निवासी 18 वर्षीय अनुराग सिंह एवं 15 वर्षीय अमन चौहान खून से लथपथ मिले।
इसे भी पढ़ें- फिर सुर्खियों में गाजीपुर जेल... दागी अफसर को सौंपी गई कमान, माफिया मुख्तार को सुविधाएं देने में हो चुका है निलंबित
अनुराग की मौत हो चुकी थी, लेकिन अमन की सांसें अभी चल रहीं थीं। हालांकि कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा और सभी पुलिस का इंतजार करते रहे। कुछ देर बाद अमन ने भी दम तोड़ दिया। अनुराग ने इस साल इंटरमीडिएट और अमन हाई स्कूल की परीक्षा में शामिल हुआ था। दोनों गहरे दोस्त थे।
पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से ले जाने लगी तो ग्रामीण अड़ गए। वे जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों को शांत कराया। देर शाम आइजी मोहित गुप्ता ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।