UP News: गाजीपुर में घर से बुलाकर दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या, ढाई घंटे तक शव ले जाने से रोका
गाजीपुर में एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। उचौरी बाजार के पास दो युवकों अनुराग सिंह और अमन चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है और लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

संवाद सहयोगी, जागरण गाजीपुर। खानपुर थाना के उचौरी गांव के महुलिया बगीचे में सोमवार घर से बुलाकर दो दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो चिलौनाकला गांव के रामपुर मौजा निवासी 18 वर्षीय अनुराग सिंह एवं 15 वर्षीय अमन चौहान खून से लथपथ थे। करीब जाकर लोगों ने देखा तो अनुराग की मौत हो चुकी थी और अमन की सांसें चल रही थीं, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी भी मौत हो गई।
दोनों की मौत का पता चलते ही आसपास के कई गांवों के लोग सैकड़ों की संख्या में पहुंच गए और शव ले जाने से पुलिस को रोक दिया। पुलिस कप्तान डा. ईरज राजा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड, सीओ सैदपुर अनिल कुमार समेत खानपुर, सैदपुर, सादात एवं बहरियाबाद की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन वह डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
मृतक अमन की फाइल फोटो। जागरण
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज उर्फ चंचल सिंह ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया कि हत्यारों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी, तब ग्रामीण माने और पुलिस शव को लेकर थाना पहुंची। देर शाम आइजी मोहित गुप्ता ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उधर, पुलिस की चार टीमें हत्यारोपितों की सुराग लगाने में जुटी है। गांव से दोनों दोस्तों को बुलाकर लाने वाले बाइक सवारों की सीसीटीवी के माध्यम से तलाश की जा रही है।
मृतक अनुराग सिंह की फाइल फोटो। जागरण
इसे भी पढ़ें- UP News: ईद व रामनवमी की सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी पुलिस, डीजीपी ने दिए निर्देश
रामपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र अनुराग सिंह एवं सुभाष चौहान के पुत्र अमन चौहान पक्के दोस्त थे। इसी वर्ष अनुराग इंटरमीडिएट एवं अमन हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुए थे। सुबह दोनों घर पर थे। इस बीच एक युवक अनुराग के घर पहुंचा और उसे बुलाया। दोनों में कुछ बातें हुई तो अनुराग ने अमन को भी बुला लिया। युवक के साथ बाइक पर दोनों बैठ गए और उचौरी गांव के महुलिया बागीचे में पहुंचे।
दूसरी बाइक पर दो अन्य युवक भी बगीचे में पहुंच गए। जब सभी वहां पहुंचे तो कुछ लड़कियां बकरी चरा रही थीं, यह देख युवकों ने उन्हें डांटकर भगा दिया। कुछ देर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी तो खेत में काम कर रहे किसान और आसपास रहने वाले लोग दौड़कर पहुंचे।
मलदहिया बागीचा में घटना स्थल की घेराबंदी कर जांच करती फोरेंसिक लैब की टीम। जागरण
इसे भी पढ़ें- UP Crime: लखनऊ में डबल मर्डर, बीच सड़क पर दो छात्रों की हसिया से गला रेतकर निर्मम हत्या
बगीचे में दो शव मिले हैं। दोनों को गोली लगी थी। फारेंसिंक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटना को अंजाम क्यों दिया गया, इसका कारण पता नहीं चल सका, लेकिन हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डा. ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक।
अनुराग एवं अमन बगीचे में जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। अनुराग के बाएं कनपटी एवं अमन के सिर में सामने से गोली मारी गई थी। खानपुर एवं सैदपुर थाना की पुलिस के अलावा सीओ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को एंबुलेंस में रख दिया। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ में शामिल महिलाएं एंबुलेंस के सामने लेट गई और शव ले जाने से रोक दिया। शव रोक कर सभी डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।