Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ईद व रामनवमी की सुरक्षा को लेकर भी अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी पुलिस, डीजीपी ने दिए निर्देश

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 01:02 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलविदा की नमाज ईद और रामनवमी के अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने और ड्रोन से निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    संवेदनशील क्षेत्रों व जुलूस मार्गों की निगरानी ड्रोन से की जाए।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद अब पुलिस अलविदा की नमाज, ईद व रामनवमी को लेकर पूरी सतर्कता बरत रही है। इस दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएंगे। 

    डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों में धर्म गुरुओं से वार्ता कर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी कदम उठाए जाने का निर्देश दिया। 

    कहा, इस दौरान हर छोटे विवाद को गंभीरता से लेकर तत्काल सुलझाया जाए और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। संवेदनशील क्षेत्रों व जुलूस मार्गों की निगरानी ड्रोन से की जाए।

    पूर्व में हुई घटनाओं व विवादों की समीक्षा करें

    डीजीपी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जिलों में चिन्हित हाटस्पाट का भ्रमण करें और पूर्व में हुई घटनाओं व विवादों की समीक्षा करें। ऐसे सभी स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबंध किए जाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजकों, पीस कमेटी व धर्म गुरुओं के साथ गोष्ठी की जाए, जिसमें मजिस्ट्रेट व अन्य विभागों के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए। कहा, जुलूस मार्गों पर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस, पीएसी व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करें। 

    दंगा निरोधक उपकरणों के साथ विशेष दस्तों काे भी तैयार किया जाए। सुबह के समय सभी धार्मिक स्थलों के आसपास नियमित गश्त व चेकिंग की जाए। नेपाल सीमा से जुड़े जिलों में चेकिंग बढ़ाए जाने के साथ ही सभी जगह संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। 

    इंटरनेट मीडिया की निगरानी भी लगातार की जाए। कहीं किसी भी भ्रामक सूचना का तत्काल खंडन किया जाए और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

    यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा! यूपी के इस जिले में 99 करोड़ की लागत से बनेगा नया जिला अस्पताल

    मनरेगा की निगरानी में सबसे आगे उत्तर प्रदेश

    महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की निगरानी में उत्तर प्रदेशल अव्वल बना हुआ है। निगरानी के लिए एरिया आफिसर एप का उपयोग किया जा रहा है। इसमें भ्रमण के समय कार्यस्थल की फोटो ससमय अपलोड की जाती है। एरिया आफिसर 2.0 रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किये गये निरीक्षण में देश में प्रदेश सबसे आगे है।

    चालू वित्तीय वर्ष में अब तक तय लक्ष्य 1,49,220 को पार करते हुए 1,85,622 निरीक्षण किये जा चुके हैं। जबकि झारखंड में 1,35,422, आंध्र प्रदेश में 1,26,063, बिहार में 98,593, तेलंगाना में 97,544 निरीक्षण किये गये है।

    ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने बताया कि मनरेगा के तहत सभी कार्य निर्धारित समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे हों. इसके लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी नियमित रूप से बकायदा कार्यस्थलों का दौरा कर योजनाओं की प्रगति का जायजा ले रहे हैं।