विदाई के तुरंत बाद दुल्हन के पेट में हुआ असहनीय दर्द, कुछ ही देर में लड़के वालों के उड़े होश
गाजीपुर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह शादी के बाद सामान और आभूषण लेकर फरार हो जाता था। पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जनपद के अलावा बलिया के महिला व पुरुष जालसाज काफी दिनों से एक गैंग चला रहे थे।

संवाद सूत्र, गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शिवमंदिर व मुहम्मदाबाद क्षेत्र में छापेमारी कर रविवार को लुटेरी दुल्हन को उसके फर्जी माता-पिता, चाचा-चाची, भाई-बहन व फूफा-मौसा के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में नौ मोबाइल बरामद किया गया। सभी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
शादी होने के विदा हुई दुल्हन
कुछ दिन पूर्व मैनपुरी जनपद के दन्नाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी रूपेश शाक्य को करीमुद्दीनपुर के लट्ठूडीह निवासी एक व्यक्ति को शादी के लिए लड़की दिखाए। पसंद आने पर शनिवार को बिथौर गांव के एक व्यक्ति के घर शादी कराई गई। दुल्हा पक्ष द्वारा सोने का मंगलसूत्र, एक लाख नकदी समेत अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया गया। शादी होने के बाद दुल्हन रोते-बिलखते विदा हुई।
इनकी हुई गिरफ्तारी
महिला के पांच लाख के जेवरात चोरी
वहीं उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में महिलाओं के सम्मान के लिए सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले, पुलिस अपने रवैये से बाज नहीं आ रही। गाजीपुर के सिधौना निवासी आराधना जायसवाल के साथ ऐसा ही हुआ। आटो में सफर के दौरान पांच लाख के जेवरात चोरी हो गए।
वह रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचीं तो उन्हें पहले लालपुर-पांडेयपुर थाना की पुलिस ने सिगरा थाना भेज दिया, जहां से कैंट थाना पहुंचने का मशविरा देते हुए टरका दिया गया। कैंट थाना की अर्दली बाजार पुलिस चौकी पहुंचीं तो वहां तहरीर ली गई और कानूनी कार्रवाई का भरोसा देकर वापस भेजा गया।
अराधना रविवार दोपहर बस से प्रयागराज से वाराणसी रोडवेज अड्डा पहुंची। यहां से अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए आटो पकड़कर पांडेयपुर पहुंचीं। आटो से उतकर रिश्तेदार के घर प्रेमचंद नगर कालोनी पहुंचीं। वहां देखा तो बैग में पड़े लाखों के जेवरात और पांच हजार नकद गायब थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।