New Year 2026: एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी पैनी नजर, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
गाजियाबाद पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है। 31 दिसंबर को सार्वजनिक स्थानों ...और पढ़ें
-1767094873198.webp)
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नए साल पर एक्सप्रेस-वे और एलिवेटेड रोड पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस सख्ती करेगी। 31 दिसंबर के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की जांच के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि सड़क घेरकर खड़े हाेने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर के रेस्तरां, मॉल, होटल, बार और क्लब समेत अन्य आयोजन स्थलों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी बुधवार शाम छह बजे से लागू होकर देर रात्रि तक प्रभावी रहेगी।
वहीं, कार्यक्रमों के देर तक चलने से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, हापुड़ रोड और मेरठ रोड समेत अन्य मुख्य मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ने की संभावना जताई गई है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड, हाईवे, सर्विस रोड, फुटपाथ या सार्वजनिक मार्ग पर वाहन रोककर जश्न मनाना, केक काटना, सेल्फी-वीडियो लेना, बाइक स्टंट करना या पटाखे जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस का कहना है कि आयोजन स्थलों पर आने वाले लोग अपने वाहनों को परिसर के भीतर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करेंग। सार्वजनिक मार्गों, सर्विस रोड, फुटपाथ या अन्य स्थानों पर वाहन खड़ा करना मना है। यदि कोई वाहन सार्वजनिक स्थल पर खड़ा मिला तो नियमानुसार चालान और टोइंग की कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर निगरानी को लेकर भी विशेष रणनीति बनाई गई है। अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात कर प्रमुख चौराहों और तिराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन सीज होगा और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पर कनॉट प्लेस के आसपास नो एंट्री, पर घबराइए मत... ये रहेंगे विकल्प; पार्किंग की क्या रहेगी व्यवस्था?
पुलिस का उद्देश्य उत्सव को रोकना नहीं, बल्कि उसे सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाना है। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई निश्चित है। ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा को सर्वोपरि रखें। - त्रिगुण बिसेन, डीसीपी ट्रैफिक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।