Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup 2023: बस एक जीत दूर और टीम इंडिया के हाथों में होगा विश्व कप, क्रिकेट प्रेमियों ने की जश्न की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 19 Nov 2023 08:10 AM (IST)

    टीम इंडिया विश्व कप से बस एक जीत दूर है। शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भारतीय टीम की विश्व कप के फाइनल में जीत सुनिश्चित मान रहे हैं। उन्होने एक सुर में टीम इंडिया के शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में जबरदस्त प्रदर्शन ने हमें फाइनल तक पहुंचाया है।

    Hero Image
    World Cup 2023: बस एक जीत दूर और टीम इंडिया के हाथों में होगा विश्व कप

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों से विश्व कप बस एक जीत की दूरी पर है। आत्मविश्वास से भरा टीम का हर खिलाड़ी वर्ष 1983 और 2011 की यादें दोहराने को बेताब है। ऐतिहासिक जीत की सुनहरी इबारत लिखने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भारतीय टीम की विश्व कप के फाइनल में जीत सुनिश्चित मान रहे हैं। उन्होने एक सुर में टीम इंडिया के शानदार खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि टीम ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में जबरदस्त प्रदर्शन ने हमें फाइनल तक पहुंचाया है। फाइनल मुकाबला शानदार रहेगा, जिसमें जीत भारत की होगी।

    Also Read-

    भारत-ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला आज, रोहित की पारी और विराट का रिकॉर्ड बढ़ा रहा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की परेशानी

    World Cup Final: अहमदाबाद में खेलेंगे खिलाड़ी, गाजियाबाद में लगेगी मस्ती की पाठशाला; इन जगहों पर मिलेगा विशेष ऑफर

    टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित है। इसकी बड़ी वजह मैदान में स्थितियों और परिस्थितियों के साथ खिलाड़ी खुद को ढालने में कामयाब रहे हैं। मुझे लगता है कि फाइनल मुकाबला शानदार रहेगा और जीत भारत की होगी।

    - आयुषी सोनी, भारतीय महिला क्रिकेटर

    टीम इंडिया विश्वकप जीतेगी और इस जीत में खास यह होगा कि इस बार हम अजेय रहते हुए विश्व चैंपियन बनेंगे। पूरा देश फिर से दीवाली मनाने की तैयारी कर रहा है। टीम की लय को देखते हुए हर कोई जीत को लेकर आश्वस्त है।

    - आराध्य यादव, भारतीय क्रिकेटर अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम

    भारतीय टीम शानदार तरीके से विश्व कप उठाने जा रही है। हर मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। फाइनल में भी उसी जोश साथ टीम इंडिया मैदान में उतरेगी।

    - सिद्धार्थ यादव, भारतीय क्रिकेटर अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम