World Cup Final: अहमदाबाद में खेलेंगे खिलाड़ी, गाजियाबाद में लगेगी मस्ती की पाठशाला; इन जगहों पर मिलेगा विशेष ऑफर
शहर के होटल रेस्टोरेंट बार में फाइनल मैच देखने और दिखाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कुछ बार में तो जाम का ऑफर भी दिया जाएगा। इसमें एक से साथ ए पैग फ्री और एक बीयर के साथ एक बीयर देने का ऑफर शामिल है। बड़े स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए सोसायटियों के क्लब व पार्क में खास इंतजाम किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विश्व कप का फाइनल रविवार को अहमदाबाद में होगा और गाजियाबाद में मस्ती की पाठशाला लगेगी। शहर के होटल, रेस्टोरेंट,बार और सोसायटी में फाइनल मैच देखने और दिखाने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कुछ बार में तो जाम का विशेष ऑफर भी दिया जाएगा।
इसमें एक से साथ ए पैग फ्री और एक बीयर के साथ एक बीयर देने का ऑफर शामिल है। बड़े स्क्रीन पर मैच का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए सोसायटियों के क्लब व पार्क में खास इंतजाम किया जा रहा है। राजनगर एक्सटेंशन और क्रासिंग रिपब्लिक में इसकी तैयारी चल रही है।
Also Read-
पीवीआर में पांच सौ रुपये का टिकट
रिवर हाइट्स सोसायटी के पार्क में आठ बाई 12 का स्क्रीन लगाया जा रहा है। वीवीआइपी और गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी के सेंट्रल पार्क में बड़ा स्क्रीन लगाया जाएगा। आरडब्ल्यूए की ओर से लोगों के नाश्ते का भी इंतजाम हैं। जीटी रोड स्थित पीवीआर में पांच सौ रुपये का टिकट खरीदने पर बड़े स्क्रीन पर मैच देखा जा सकेगा।
जीटी रोड स्थित आपुलेंट मॉल के पीवीआर सिनेमा में दिखाया जायेगा वर्ल्डकप। जागरण
आरडीसी के गौड़ माल में भी बड़े स्क्रीन पर मैच देखने का इंतजाम किया जा रहा है। शनिवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए हवन किया गया। महंत नारायण गिरी ने बताया कि रविवार की सुबह को मंदिर में जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। प्रार्थना भी की जाएगी।
विश्व कप फाइनल मैच देखने के लिए रविवार को सोसायटी के क्रिकेट मैदान में बड़ा स्क्रीन लगाया जाएगा। जीत के बाद जश्न मनाने की तैयारी है। प्रार्थना भी की जाएगी।
- कपिल गोयल, वीवीआइपी
सोसायटी परिसर में दोपहर से फाइनल मैच का सीधा प्रसारण मिलजुल कर देखेंगे। इसके लिए बड़ा स्क्रीन लगाया जा रहा है। मैच जीतने पर खुशियां मनाई जाएगी।
- सुबोध त्यागी, रिवर हाइट्स सोसायटी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।