Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: बेटा न पैदा होने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, गैर मर्द से संबंध बनाने का बनाया था दबाव

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 11:57 AM (IST)

    Ghaziabad Crime News कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। महिला ने पति व ससुरालवालों पर मारपीट और जबरदस्ती गर्भपात कराने का आरोप भी लगाया है।

    Hero Image
    Ghaziabad News: बेटा न पैदा होने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की एक महिला को बेटा नहीं होने पर पति व सास-ससुर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला की शिकायत पर पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज प्रतिबंध अधिनियम, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल हुई थी शादी

    महिला की करीब 12 साल पहले इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के एक युवक से शादी हुई। उसने दो बेटियों को जन्म दिया। महिला का आरोप है कि पति, सास व ससुर बेटे का जन्म नहीं होने से नाराज हो गए। उन पर किसी गैर मर्द से संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर सास ने चाकू से चेहरे पर दो वार किए। पति ने भी मारपीट की।

    उन्हें धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने पिता को बुलाया और इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दी। प्राथमिक उपचार व चिकित्सीय परीक्षण कराया। पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित पति, सास व ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

    कार व 20 लाख दहेज मांगने का आरोप

    महिला का आरोप है कि उनके पिता ने शादी में 30 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। उनके ससुरालवाले इससे संतुष्ट नहीं थे। उनसे कहते थे कि कम से कम एक करोड़ रुपये दहेज मिलना चाहिए था। सुसरालवाले दहेज में 20 लाख रुपये व कार की मांग करते थे। मना करने पर उनके साथ मारपीट करते थे। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    साहिबाबाद में गर्भपात कराने का आरोप

    साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के अर्थला की महिला ने पति व ससुरालवालों पर मारपीट और जबरदस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। उसकी शिकायत पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अर्थला की महिला की दो साल पहले दिल्ली के युवक से शादी हुई।

    प्रसव के दौरान आपरेशन के समय उनके बच्चे की मौत हो गई थी। वह दोबारा गर्भवती हुईं। उनका आरोप है कि पति, ससुर, सास, ननद व ननदोई ने मारपीट की। उन्हें जबरदस्ती गर्भपात की गोलियां खिला दीं। उनके पेट में लात मारी। इससे उनके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। 

    Also Read-

    Ghaziabad News: घर से संगठन चला रहा था यूएलसीटी कमांडर, डेढ़ साल से था सक्रिय

    Ghaziabad: छठी क्लास की छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोपित प्रधानाचार्य गिरफ्तार