Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है गाजियाबाद की सबा हैदर? भारतीय मूल की एकमात्र प्रत्याशी, जो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 04:49 PM (IST)

    गाजियाबाद की रहने वाली भारतीय मूल की महिला सबा हैदर अब अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव लड़ेंगी। उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले भी वो वर्ष 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद की सबा हैदर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बनाया अपनी पार्टी से प्रत्याशी।

    गाजियाबाद [शाहनवाज़ अली]। गाजियाबाद की रहने वाली भारतीय मूल की महिला सबा हैदर (Indian Origin Woman Saba Haider) अब अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव (America County Board Election) लड़ेंगी। उन्हें राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनाया है। इसके पहले भी वो वर्ष 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबा हैदर के सामाजिक दायरे और कार्यों को देखते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) ने प्रत्याशी पद के अन्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद अपना प्रत्याशी बनाया है। इसमें भारतीय मूल की सबा हैदर अकेले दावेदार थीं।

    6 नवबंर को होना है चुनाव

    काउंटी बोर्ड चुनाव में 10 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सबा सबसे पहले वोट करेंगी। काउंटी बोर्ड का चुनाव छह नवंबर को होना है। यहां उनका मुकाबला रिपब्लिक पार्टी (Republican Party) की उम्मीदवार से होगा।

    ये भी पढ़ें- Delhi Assembly: विधानसभा में केजरीवाल के समर्थन में आए 59 विधायक, पास किया विश्वास प्रस्ताव

    कौन हैं सबा हैदर (Who is Saba Haider)

    सबा हैदर वर्ष 2007 में अपने पति तबरेज अली के साथ कंपनी प्रोजेक्ट पर उनके साथ अमेरिका गईं। इसके बाद उन्होंने खुद जाब कंसल्टेंट का काम शुरू किया। उन्होंने करीब 10 साल से योगा ट्रेनर के तौर पर योगा को अमेरिका में बढ़ावा दे रही हैं। अब वह अब योगा टीचर को ट्रेनिंग देती हैं।