Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board के फेल परीक्षार्थियों को फिर मिलेगा पास होने का मौका, इस दिन से भरे जाएंगे कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म

    By Deepa Sharma Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 17 May 2025 11:22 AM (IST)

    यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के अंक सुधार व कंपार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म 19 मई से भरे जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 जून है। छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर रात 12 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा शुल्क 306 रुपये निर्धारित किया गया है। छात्रों को चालान के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा।

    Hero Image
    10 जून तक भरे जाएंगे अंक सुधार एवं कंपार्टमेंट परीक्षा फार्म। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के अंक सुधार व कंपार्टमेंट परीक्षा फार्म 19 मई से भरे जाएंगे। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जून तय की गई है।

    हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंक सुधार व कंपार्टमेंट परीक्षा फार्म माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 जून रात 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा फार्म के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने के लिए विभाग की ओर से विद्यालयों को भी निर्देशित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुल्क 306 रुपये निर्धारित

    इंटरमीडिएट में मानविकी, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के अभ्यर्थी किसी एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं। कृषि भाग-एक व दो में निर्धारित विषयों में किसी एक प्रश्नपत्र में तथा वोकेशनल संकाय के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शुल्क 306 रुपये निर्धारित किया गया है।

    अभ्यर्थियों को यह आवेदन परिषद की वेबसाइट पर करना होगा। परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करना होगा। फिर चालान की मूल प्रति के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर 10 जून तक क्षेत्रीय कार्यालय में निबंधित डाक से जमा करना होगा।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के इस इलाके में 218.85 लाख की लागत से सड़क निर्माण, लोगों को जाम से मिलेगी राहत